Amitabh Bachchan complained by tweeting to Elon Musk

Twitter से परेशान हुए महानायक, ट्वीट कर Elon Musk से ​की शिकायत, बोले ‘अरे भैया इसमें….’

Amitabh Bachchan complained by tweeting to Elon Musk बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2023 / 08:06 PM IST, Published Date : April 20, 2023/8:04 pm IST

Amitabh Bachchan complained: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपने फॉलोवर्स के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन एक बार फिर से ऐसे ही पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ये पोस्ट अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है, जिसमें वो ‘ट्विटर मालिक भैया’ एलन मस्क से एक खास रिक्वेस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ने ट्विटर की एक कमी निकालकर उसे सही करने के लिए कहा है, जिसकी वजह से सभी को दिक्कत होती है।

Read more: मीडिया का कैमरा देख भागने लगी ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल, वायरल हुआ वीडियो 

Amitabh Bachchan complained: अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘अरे, ट्विटर मालिक भैया, ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है और शुभचिंतक बताते हैं तब हमें तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक करके फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं’। अमिताभ बच्चन ने अपने ही अंदाज नें एलन मस्क से ट्विटर पर पोस्ट में एडिट करने का ऑप्शन मांगा है। उन्होंने अपने ट्वीट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है। यहां देखें वायरल हो रहा फिल्म इंडस्ट्री के महानायक का ये पोस्ट-

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें