Amitabh Bachchan: सफेद कपड़े, ब्लैक बैकग्राउंड.. अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नया श्लोक वीडियो, कहा- ‘…आत्मा आवाज देती है’

Amitabh Bachchan Shlok: सफेद कपड़े, ब्लैक बैकग्राउंड.. अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नया श्लोक वीडियो, कहा- '...आत्मा आवाज देती है'

Amitabh Bachchan Shlok/Image Credit: @SrBachchan

Modified Date: June 12, 2025 / 12:32 PM IST
Published Date: June 12, 2025 12:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में शेयर किया नया श्लोक
  • सफेद कपड़े और काले बैकग्राउंड में नजर आए बिग बी
  • नए श्लोक और मंत्र वाले वीडियो पर फैंस दे रहे गजब रिएक्शन

Amitabh Bachchan Shlok: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, ‘बिग बी’ (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज में मंत्रोच्चण का नया वीडियो जारी किया है। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं जब अमिताभ बच्चन ने धार्मिक गीत गाए हो इससे पहले भी कई बार धार्मिक मंत्रों और गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी है।

Read More: Panchayat Season 4 Trailer: ‘देख रहे हो बिनोद’… बदल गई पंचायत 4 की रिलीज डेट, मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च करने के साथ बताई नई तारीख

बिग बी ने बुधवार, 11 जून को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कुछ श्लोक और मंत्र वाले ट्रैक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दिल चाहता है, दिमाग में बार-बार गूंजता है, आत्मा आवाज देती है – अमिताभ बच्चन द्वारा श्लोक गायन’। 13 मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो में वे सफेद कपड़े और काले बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं, जो उनकी आध्यात्मिकता और एकाग्रता को दर्शाता है। वीडियो में लक्ष्मी, गौरी और कृष्ण जैसे देवताओं के मंत्रों का जाप शामिल है।

Read More: Tannishtha Chatterjee: जिस बीमारी ने ली पिता की जान अब उसी की चपेट में आई मशहूर एक्ट्रेस, बोलीं- ‘मेरी लाइफ में सब कुछ बिखर..’

अभिनेता अमिताभ बच्चन के इस नए श्लोक और मंत्र वाले वीडियो पर फैंस का गजब रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक फैन ने लिखा कि, ‘आपकी रचना ने शब्दों से परे एक ऐसी जगह को छुआ है जहां दिल सुनता है, आत्मा झूम जाती है, और मौन बोल उठता है।’ एक ने लिखा कि ‘वाह .. निरंतर श्लोक’, आरती और मंत्रों में आपकी आवाज। मालूम हो की अमिताभ बच्चन ने अपने ट्रैक की शुरुआत ‘प्रातः कर दर्शनम्’ से की थी, इसके बाद महादेवी का मंत्र,  दीप प्रज्वलन मंत्र और अंत राम और कृष्ण भजन से की। अमिताभ ने भगवान गणेश की आरती, जय महाकाल समेत कई गाने भी गाए हैं।

लेखक के बारे में