Tannishtha Chatterjee: जिस बीमारी ने ली पिता की जान अब उसी की चपेट में आई मशहूर एक्ट्रेस, बोलीं- 'मेरी लाइफ में सब कुछ बिखर..' |

Tannishtha Chatterjee: जिस बीमारी ने ली पिता की जान अब उसी की चपेट में आई मशहूर एक्ट्रेस, बोलीं- ‘मेरी लाइफ में सब कुछ बिखर..’

Tannishtha Chatterjee: जिस बीमारी ने ली पिता की जान अब उसी की चपेट में आई मशहूर एक्ट्रेस, बोलीं- 'मेरी लाइफ में सब कुछ बिखर..'

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 02:33 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 2:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तनिष्ठा चटर्जी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
  • चार महीने पहले ही कैंसर के बारे में पता चला
  • तनिष्ठा ने अभी तक 6 कीमोथेरेपी करवाई है

Tannishtha Chatterjee: मनोरंजन जगत में इन दिनों कई एक्ट्रेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना खान और दीपिका कक्कड़ के बाद एक और एक्ट्रेस इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गई हैं। बता दें कि, मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से गुजर रही है। उनकी उम्र महज 44 साल है। बता दें कि, कैंसर से तनिष्ठा के पिता की मौत हो चुकी है। वहीं, अब खुद इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से एक्ट्रेस डर गईं है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी 9 साल की बेटी को अमेरिका भेज दिया है।

Read More: Panchayat Season 4 Trailer: ‘देख रहे हो बिनोद’… बदल गई पंचायत 4 की रिलीज डेट, मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च करने के साथ बताई नई तारीख 

तनिष्ठा चटर्जी को महज चार महीने पहले ही अपनी बीमारी का पता चला। बता दें कि, एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं और उनकी 9 साल की बेटी है। तनिष्ठा ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर है। कैंसर के बारे में उन्हें चार महीने पहले ही पता चला। तनिष्ठा  ने आगे कहा कि, पिछले साल मैंने कैंसर से अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद उनके ऊपर अपनी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी की जिम्मेदारी है।  इस सदमे से उबर ही रही थी कि मुझे अपनी बीमारी के बारे में पता चला। एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने आप को पॉजिटिव रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

Read More: Govinda’s wife Sunita Ahuja: साध्वी बनेगी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा! बोलीं – ‘लाइफ में जब चीजें बैलेंस तरीके से..’ 

तनिष्ठा ने कहा कि, ‘मेरी लाइफ में सब कुछ बिखर गया है, लेकिन मैं टूटी नहीं हूं। मेरे इस एक्सपीरियंस से सबसे बड़ी सीख जो है वो मानवता है। लोग परवाह करते हैं, आपको बस उन तक पहुंचने की जरूरत है।’ तनिष्ठा ने कहा कि दोस्त, आध्यात्म और योग मुझे इससे लड़ने में मदद कर रहे हैं। बीमारी तो वैसे एडवांस पर स्टेज है। डॉक्टरों ने कहा है कि मैं ठीक हो जाऊंगी। 6 कीमोथेरेपी करवाई है। बाल झड़ने, वजम कम होने, भौंहो के पलते होने का सामना करते हैं तो ये आप पर भारी पड़ता है। बता दें, तनिष्ठा एक्ट्रेस के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। वो ‘जलपरी’, ‘गुलाब गैंग’, ‘पार्च्ड’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा कार्टल’ और ‘स्कूप’ सीरीज में भी वो काम कर चुकी हैं।