अमजद खान की 25वीं पुण्यतिथि

अमजद खान की 25वीं पुण्यतिथि

अमजद खान की 25वीं पुण्यतिथि
Modified Date: December 3, 2022 / 07:30 pm IST
Published Date: December 3, 2022 7:30 pm IST

 हिंदी फिल्म जगत के दमदार अभिनेता अमजद खान का आज के ही दिन 27 जुलाई 1992 को निधन हुआ था. अमजद खान ने करीब 200 फिल्मों में काम किया. विलेन की भूमिका को दमदार तरीके से निभाने के लिए प्रसिद्ध हुए। अमजद ख़ान के बारे में माना जाता है कि वे राजनीति से दूर एक सच्चे और सीधे इंसान थे। अपने साथी कलाकारों में उनकी लोकप्रियता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि वे दूसरी बार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे। 

अमजद खान को फिल्म ‘शोले’ से काफी शोहरत मिली और गब्बर सिंह के बाद उन्होंने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘दादा’ फ़िल्म में गजब की भूमिका निभाई। वे अभिनेता तो संपूर्ण थे ही, क्योंकि अपने अभिनय जीवन में उन्होंने चरित्र, हास्य और खल भूमिकाओं को जीवंत किया, जिस कारण उन्हें कई बार फ़िल्म फेयर अवार्ड सहित कई अन्य अवार्ड भी मिले। 

 ⁠

लेखक के बारे में