Latest Bhojpuri Sexy Video | Amrapali Bhojpuri Sexy Video Online | Watch XXXX Videos Full HD
पटना। Amrapali Bhojpuri Sexy Video : आम्रपाली दुबे ने अपने फैंस को शुक्रवार को एक नया तोहफा दिया है। भोजवुड की इस सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपना नया गाना ‘आने वाला है मेरा सनम’ रिलीज किया है। यह गाना यूट्यूब पर आम्रपाली दुबे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल गए हैं।
Amrapali Bhojpuri Sexy Video : यह एक बेहद रोमांटिक और प्यारा सा मेलेडी सॉन्ग है। सावन के मौसम में आसमान से बरखा बरस रही है। अंधेरा हो चुका है। लाल साड़ी में लिपटी आम्रपाली दुबे को बारिश की बूंदों ने भिगो दिया है। ऐसे वक्त में वह अपने सनम को याद कर रही हैं। उनके विरह की यह बेला खत्म होने वाली है। वह बदरा से कहती हैं कि वह थोड़ी देर के लिए थम जाए क्यों कि उनके सनम आने वाले हैं।
‘आने वाला है मेरा सनम’ गाने में आम्रपाली दुबे के साथ प्रवेश लाल यादव भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती देखने लायक है। वह कभी लाल साड़ी में तो कभी सफेद साड़ी में भरदम रोमांटिक हो रही हैं। हमें उम्मीद है कि बतौर फैन आपको भी आम्रपाली दुबे का यह नया गाना बहुत पसंद आएगा।