Anant-Radhika Sangeet: बेटे अनंत की शादी में अलग अंदाज में दिखे मुकेश और नीता अंबानी, परिवार संग ‘दीवानगी दीवानगी’ पर किया जबरदस्त डांस, नाती-पोते ने भी दिया साथ
Anant-Radhika Sangeet: बेटे अनंत की शादी में अलग अंदाज में दिखे मुकेश और नीता अंबानी, परिवार संग 'दीवानगी दीवानगी' पर किया जबरदस्त डांस
Anant-Radhika Sangeet
नई दिल्ली: Anant-Radhika Sangeet देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के घर अब शहनाईयां बजना शुरू हो गया है। बेटे अंनत अंबानी की शादी की रस्म अब शुरू हो गया है। 5 जुलाई को संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। बेटे के शादी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। दोनों ने इस संगीत को बेहद ही खास बना दिया।
Anant-Radhika Sangeet दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के लिए एक खास परफॉर्मेंस तैयार की है। इसमें उनके साथ उनके नाती-पोते पृथ्वी, आदिया, कृष्णा और वेदा ने भी उनका साथ दिया है। अंबानी कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बच्चों के साथ एक गाड़ी में बैठे हैं। मुकेश अंबानी इस गाड़ी को चला रहे हैं वहीं नीता अंबानी बच्चों के साथ खेलती दिख रही हैं। अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं दूसरा वीडियो में नीता अंबानी ने परफॉर्मेंस के दौरान भरतनाट्यम की झलक भी दिखाई और अंबानी परिवार के साथ दिल खोलकर डांस किया। वह गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रहीं। जबकि मुकेश अंबानी नेवी ब्लू कुर्ता पायजामा और मैचिंग जैकेट में काफी कूल लग रहे थे। अनंत-राधिका को भी इस लोकप्रिय बॉलीवुड ट्रैक पर थिरकते देखा गया।
अनंत-राधिका के संगीत में अंबानी परिवार ने किया डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के साथ स्टेज पर ‘दीवानगी दीवानगी’ में फिल्मी स्टाइल में डांस करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है। अनंत और राधिका के संगीत समारोह में सलमान खान, विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या,आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे कई सितारे शामिल हुए।
▶ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी के मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने पोते-पोतियों के साथ जारी किया ये वीडियो, देखिए!#AnantAmbani #RadhikaMerchant #SangeetCeremony #MukeshAmbani #NitaAmbani #AmbaniWedding pic.twitter.com/rJ1zp8RMmV
— IBC24 News (@IBC24News) July 6, 2024
▶ अंबानी परिवार ने “दीवानगी-दीवानगी ” गाने पर मचाया धमाल
▶ अनंत और राधिका के संगीत के जश्न के दौरान झूमा पूरा परिवार#AnantAmbani #RadhikaMerchant #SangeetCeremony #MukeshAmbani #AmbaniWedding #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/x8pCCZ8Ukl
— IBC24 News (@IBC24News) July 6, 2024

Facebook



