Asha Bhosle Passes Away? सिंगर आशा भोसले का निधन? सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे लोग, खबर वायरल होते बेटे आनंद ने कही ये बात
Asha Bhosle Passes Away? सिंगर आशा भोसले का निधन? सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे लोग, खबर वायरल होते बेटे आनंद ने कही ये बात
Asha Bhosle Passes Away? सिंगर आशा भोसले का निधन? सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे लोग / Image source: X
- आशा भोसले के निधन की खबरें महज अफवाह हैं
- बेटे आनंद भोसले ने खुद पुष्टि की कि आशा जी स्वस्थ और अपने पर हैं
- आशा भोसले हाल ही में कई पब्लिक इवेंट्स में एक्टिव रूप से दिखाई दी हैं
मुंबई: Asha Bhosle Passes Away? अपने गानों से दिलों में राज करने वाली सिंगर आशा भासले ने इंडस्ट्री को कई शानदार गाने दिए हैं। उनके गाने आज भी बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक पसंद किए जाते हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आशा भोसले का निधन हो गया। सोशल मीडिया पर आशा भोसले के निधन की खबर मिलते ही लोग उन्हें श्रद्धाजंलि देने लगे हैं। आशा भोसले की निधन की खबर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।
Asha Bhosle Passes Away? दरअसल, हाल में एक यूजर ने 91 साल की आशा भोसले की तस्वीर पर माला लगी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आशा भोसले जी का निधन, एक युग समाप्त।” वहीं दूसरे ने लिखा, “हमने एक और अनमोल कलाकार खो दिया।” देखते ही देखते ये पोस्ट्स वायरल हो गईं और फैंस में गम और चिंता का माहौल बन गया।
वहीं, आशा भोसले के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके बेटे आनंद भोसले ने मीडिया से बात करते हुए इन खबरों को अफवाह करार दिया है। आनंद भोसले ने कहा है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यानी आशा भोसले अपने घर पर सही सलामत हैं।
बता दें, हल में आशा भोसले को कई पब्लिक इवेंट में देखा गया था। वो इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ जुडी रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पति और सिंगर आरडी बर्मन के 85वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इसके अलावा आशा को 27 जून को वो 1981 की फिल्म ‘उमराव जान’ के दोबारा थिएटर रिलीज के मौके पर भी देखा गया था।


Facebook



