Supreme Court Order on Smart Meter स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? Image Source: File
पटना: 100 Unit Free Electricity Bihar आगामी दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, सत्ताधारी पार्टी यानि NDA गठबंधन ने सौगातों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि एनडीए सरकार राज्य की जनता को रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान करने वाली है। सूत्रों की मानें तो रक्षाबंधन से पहले ही इसका ऐलान हो सकता है।
100 Unit Free Electricity Bihar सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने इसको लेकर एक मसौदा तैयार किया है जिसे ऊर्जा विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। कॉमर्शियल ग्राहकों को इस योजना से अलग रखा जाएगा। इसके अलावा बिहार सरकार इसी योजना में कृषि के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली पर कुछ अधिक रियायत दे सकती है। इस मुद्दे पर भी चर्चा अंतिम चरण में है।
ज्ञात हो कि बिहार में में लगभग 2.08 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से लगभग 60 लाख लोगों के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं। इनके लिए पहले से ही बिल में 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिल रही है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पहले 50 यूनिट के लिए 7.42 रुपए प्रति यूनिट की दर है। हालांकि बिहार सरकार इसपर सब्सिडी देती है, जिसके बाद यह दर 4.52 रुपए हो जाती है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को इसके अतिरिक्त 25 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त छूट भी मिलती रहेगी। उन्हें 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ भी मिलेगा।