Publish Date - July 12, 2025 / 03:48 PM IST,
Updated On - July 12, 2025 / 03:50 PM IST
Patna Airport | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
जेपीएनआई हवाई अड्डे को मिली बम की धमकी अफवाह निकली
सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट की निगरानी और सख्त की गई
ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच जारी
पटना: Patna Airport शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डे पर अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई, हालांकि यह धमकी अफवाह निकली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Patna Airport हवाई अड्डे की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘शुक्रवार रात नौ बजे हवाई अड्डे के निदेशक के ईमेल आईडी पर बम की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद, बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई… समिति ने धमकी को अफवाह बताया।’’ पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह धमकी अफवाह निकली। हम ईमेल भेजने वाले को ढूंढ़ने के लिए आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।