57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने पहली बार शेयर की दूसरी पत्नी संग तस्वीरें, हनीमून पर गए है दोनों कपल
57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने पहली शेयर की दूसरी पत्नी संग तस्वीरें:Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife
Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife
Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife : नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेता एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रूपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी की है। आशीष को इस उम्र में प्यार मिला और उन्होंने अपनी जिंदगी एक बार फिर से शुरू करने में कोई झिझक नहीं दिखाई दी। अभिनेता ने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी। अपनी इस दूसरी शादी को लेकर वह काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं।
Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife : 57 साल के आशीष विद्यार्थी पहली बार दूसरी शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ घूमते और मस्ती करते हुए नजर आए है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वायरल की है। शादी के बाद एक्टर अपनी पत्नी संग हनीमून पर समय विता रहे है। इतना ही नहीं तस्वीरों में साफ बयां हो रहा है कि एक्टर अपनी दूसरी पत्नी संग काफी खुश है। इतना ही नहीं वह अलग अलग पोज में तस्वीरें भी क्लिक करावा रहे है।
बता दें कि दोनों कपल हनीमून मनाने के लिए सिंगापुर गए है। हालंाकि इस बात की अभी तक कहीं से भी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। पत्नी संग तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि-प्यारे दोस्त का प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया, थैंक्यू टिनटिन इस प्यारी सी फोटो के लिए। आशीष और रूपाली को यूं संग देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस दोनों की तस्वीरों को देख अच्छे कमेंट भी कर रहे है।
View this post on Instagram

Facebook



