57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने पहली बार शेयर की दूसरी पत्नी संग तस्वीरें, हनीमून पर गए है दोनों कपल

57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने पहली शेयर की दूसरी पत्नी संग तस्वीरें:Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife

57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने पहली बार शेयर की दूसरी पत्नी संग तस्वीरें, हनीमून पर गए है दोनों कपल

Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife

Modified Date: June 15, 2023 / 02:13 pm IST
Published Date: June 15, 2023 2:05 pm IST

Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife : नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेता एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रूपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी की है। आशीष को इस उम्र में प्यार मिला और उन्होंने अपनी जिंदगी एक बार फिर से शुरू करने में कोई झिझक नहीं दिखाई दी। अभिनेता ने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी। अपनी इस दूसरी शादी को लेकर वह काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं।

read more : Biparjoy Cyclone : लगातार बढ़ रहा बिपारजॉय चक्रवात का प्रकोप…! प्रशासन ने 50 हजार लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर, केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट  

Ashish Vidyarti shared honeymoon pictures with his wife : 57 साल के आशीष विद्यार्थी पहली बार दूसरी शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ घूमते और मस्ती करते हुए नजर आए है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वायरल की है। शादी के बाद एक्टर अपनी पत्नी संग हनीमून पर समय विता रहे है। इतना ही नहीं तस्वीरों में साफ बयां हो रहा है कि एक्टर अपनी दूसरी पत्नी संग काफी खुश है। इतना ही नहीं वह अलग अलग पोज में तस्वीरें भी क्लिक करावा रहे है।

 ⁠

read more : ‘छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर’ रंजीत रंजन के बयान पर BJP MLA रंजना साहू ने पूछा- 4 मुफ्त सिलेंडर के वादे का क्या हुआ?

बता दें कि दोनों कपल हनीमून मनाने के लिए सिंगापुर गए है। हालंाकि इस बात की अभी तक कहीं से भी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। पत्नी संग तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि-प्यारे दोस्त का प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया, थैंक्यू टिनटिन इस प्यारी सी फोटो के लिए। आशीष और रूपाली को यूं संग देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस दोनों की तस्वीरों को देख अच्छे कमेंट भी कर रहे है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years