Asur 2 is coming to destroy the world

Asur 2 is coming : दुनिया को बर्बाद करने आ रहा है असुर, क्या अरशद वारसी और बरुण सोबती शुभ को रोक पाएंगे…

Asur 2 is coming : दुनिया को बर्बाद करने आ रहा है : Asur is coming to destroy the world, will Arshad Warsi and Barun Sobti be able to stop Shubh...

Edited By :   Modified Date:  May 31, 2023 / 05:19 PM IST, Published Date : May 31, 2023/5:19 pm IST

मुंबई । लंबे इंतजार के बाद फाइनल असुर सीरीजा का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। असुर हिंदी सिनेमा की उन गिनी चुनी वेब सीरीज में शामिल है। जिसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। साइको थ्रिलर जॉनर की ये एक यूनिक वेब सीरीज है। जिसकी कहानी कलयुग, माइथोलॉजी और सत्य- असत्य पर आधारित है। असुर वेब सीरीज की अपनी एक कल्ट फैन फॉलोइंग है।

यह भी पढ़े :  बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई, फटाफट करें आवेदन 

असुर का पहला सीजन साल 2020 में आया था। जिसमें अरशद वारसी, बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। डीजे और शुभ के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था। कल यानि कि एक जून को असुर 2 का दूसरा सीजन जियो सिनेमा में रिलीज होने वाला है। जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।