मुंबई । लंबे इंतजार के बाद फाइनल असुर सीरीजा का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। असुर हिंदी सिनेमा की उन गिनी चुनी वेब सीरीज में शामिल है। जिसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। साइको थ्रिलर जॉनर की ये एक यूनिक वेब सीरीज है। जिसकी कहानी कलयुग, माइथोलॉजी और सत्य- असत्य पर आधारित है। असुर वेब सीरीज की अपनी एक कल्ट फैन फॉलोइंग है।
यह भी पढ़े : बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई, फटाफट करें आवेदन
असुर का पहला सीजन साल 2020 में आया था। जिसमें अरशद वारसी, बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। डीजे और शुभ के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था। कल यानि कि एक जून को असुर 2 का दूसरा सीजन जियो सिनेमा में रिलीज होने वाला है। जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
The second season of the much-celebrated series #Asur lives up to the humongous expectations… A well-structured plot with interesting layers, #Asur2 is absolutely binge-worthy stuff that will keep you hooked all through… If you enjoyed the first season, chances are you will… pic.twitter.com/ppKYGiktDS
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2023
Animal New Poster : फिल्म एनिमल से अनिल कपूर का…
13 hours ago