Avatar 3 First Review: धुरंधर का जलवा फीका करने आ रही अवतार 3! पहला रिव्यू ऐसा कि बॉक्स ऑफिस पर मच सकता है भूचाल!
जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार- फायर एंड एश' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसमें फिल्म के विजुअल्स और कहानी की जमकर तारीफ की गई है, जिससे दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है।
(Avatar 3 First Review/ Image Credit: avatarfilmesbr instagram)
- जेम्स कैमरून की अवतार फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त।
- फिल्म का रनटाइम 190 मिनट है।
- वर्ल्ड प्रीमियर में क्रिटिक्स और फैंस ने तारीफ की।
Avatar 3 First Review: हॉलीवुड के सुपरस्टार फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की सफल फ्रेंचाइजी अवतार की तीसरी किस्त ‘अवतार- फायर एंड एश‘ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है।
फर्स्ट रिव्यू ने बढ़ाई उत्सुकता
रिलीज से पहले ही फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है। इसमें फिल्म की कहानी, विजुअल्स और निर्देशन की जमकर तारीफ की गई है। कई दर्शकों ने इसे मास्टरपीस और फ्रेंचाइजी की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया। यूजर्स का कहना है कि सिनेमाघरों में यह अनुभव पहले कभी नहीं देखा गया।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैंस ने अवतार- फायर एंड एश को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म पलक झपकने का मौका भी नहीं देगी, वहीं कई लोगों ने इसे आउटस्टैंडिंग फिल्म और सिनेमाई अनुभव के लिए अनोखा बताया।
फिल्म का अनुभव और अवधि
‘अवतार- फायर एंड एश’ की अवधि 190 मिनट (3 घंटे 10 मिनट) है। फिल्म में आपको पेंडोरा की जादुई दुनिया का रोमांचक अनुभव मिलेगा। फिल्म 19 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वर्ल्ड प्रीमियर और सितारे
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया। इस दौरान जेम्स कैमरून और फ्रेंचाइजी के प्रमुख कलाकार रेड कार्पेट पर नजर आए। इसमें शामिल हुए सितारों में सैम वर्थिंगटन, सिगॉर्नी वीवर, ऊना चैपलिन, जोएल डेविड मूर, स्टीफन लैंग, ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस, जैक चैंपियन, ब्रिटेन डाल्टन, क्लिफ कर्टिस, बेली बास, माइली साइरस, एडी फाल्को और जो सलदाना शामिल थे।
फैंस का क्रेज और उम्मीदें
वर्ल्ड प्रीमियर और रिव्यूज ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। अब सभी बेसब्री से 19 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर अपने जादू बिखेरेगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- Dhurandhar Movie Release: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने मचाया धमाका! रिलीज से पहले ही बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बनी बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म
- RBI New Rules: 1 जनवरी से बदल जाएगा डिजिटल बैंकिंग! RBI के नए नियम से क्या होगा आसान और क्या होगा मुश्किल? जानिए वो बदलाव जो आपकी जेब पर डालेंगे असर
- DigiLocker New Feature: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए लंबी लाइन लगाने की झंझट खत्म! DigiLocker लाया नया फीचर, अब घर बैठे करें सबकुछ मिनटों में

Facebook



