Baahubali Re-Release Date: बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा बाहुबली का साहस, री-रिलीज होगी फिल्म, प्रोड्यूसर ने बताई तारीख
Baahubali Re-Release Date: बाहुबली के प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के री-रिलीज की घोषणा
Baahubali Re-Release Date/ Image Credit: @BaahubaliMovie X Handle
- बाहुबली 2 को रिलीज हुए 8 साल हो गए हैं और इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म को री-रिलीज करने की घोषणा की है।
- बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के री-रिलीज की घोषणा की है।
- प्रोड्यूसर ने इस बात की जानकारी भी दी कि फिल्म को अक्टूबर महीने में रिलीज करने की योजना है।
नई दिल्ली: Baahubali Re-Release Date: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग साल 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं इस फिल्म का दूसरा भाग बाहुबली 2 द कॉन्कलूजन साल 2017 में बड़े पर्दे रिलीज हुआ था। फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। फिल्म के सेकंड पार्ट को रिलीज हुए आठ साल हो गए हैं और इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म को री-रिलीज करने की घोषणा की है।
बाहुबली ने बनाए थे कई बड़े रिकार्ड्स
Baahubali Re-Release Date: बता दें कि, फिल्म बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए थे। बाहुबली 2 कई साल तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही। बाहुबली 2 की रिलीज के 6 साल बाद आई शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने इस फिल्म के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा था। बाहुबली के पार्ट 2 को आठ साल पूरे होने की खुशी के मौके पर प्रोड्यूसर ने प्रभास के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है और फिल्म को री-रिलीज करने की घोषणा की है।
Baahubali is coming back to the BIG SCREENS….
This October, let’s celebrate even bigger! #BaahubaliReturns
Jai Maahishmathi…. ✊🏻 pic.twitter.com/5ulCDFRxwE
— Baahubali (@BaahubaliMovie) April 28, 2025
फिल्म ने किया था 1800 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Baahubali Re-Release Date: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 28 अप्रैल 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। एसएस राजामौली की निर्देशित ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई थी।
प्रोड्यूसर ने बताया कब री-रिलीज होगी बाहुबली
Baahubali Re-Release Date: बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के री-रिलीज की घोषणा की है। शोबू यार्लागड्डा अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘मुझे आप सभी के साथ यह जानकारी शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि, इस साल हम बाहुबली फिल्म को री-रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। यह सिर्फ एक री-रिलीज नहीं होगी, बल्कि हमारे प्यारे प्रशंसकों के लिए जश्न का शानदार मौका होगा। इस दौरान एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा करने का मौका मिलेगा। नए खुलासे होंगे।’ प्रोड्यूसर ने इस बात की जानकारी भी दी कि फिल्म को अक्टूबर महीने में रिलीज करने की योजना है।
And on this special day, I am thrilled to inform you all that we are planning an Indian and international re-release of @BaahubaliMovie in October this year. It won’t just be a re-release, it will be a year of celebration for our beloved fans! Expect nostalgia, new reveals, and… https://t.co/9q5e2haQ6r
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) April 28, 2025

Facebook



