बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने प्रियंका चोपड़ा को प्रदान की डॉक्टरेट की मानद उपाधि
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने प्रियंका चोपड़ा को प्रदान की डॉक्टरेट की मानद उपाधि
प्रियंका चोपड़ा को कल उनके गृह नगर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गयी .इस मौके पर प्रियंका खुद अपनी उपाधि लेने जाने वाली थी लेकिन ख़राब मौसम के चलते उनकी फ्लाइट रद्द कर दी गयी। जिसका प्रियंका को बहुत दुःख हुआ उन्होंने इस बात का अफ़सोस अपने ट्विटर पर लिखा उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार से न मिल पाने का बहुत खेद व्यक्त किया है। ज्ञात हो की यूनिवर्सिटी के चांसलर केशव कुमार अग्रवाल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में अभिनेत्री को मानद उपाधि से सम्मानित करने वाले थे।
उन्होंने लिखा है बहुत दु:ख है कि मैं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आज व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त नहीं कर सकी. हम सुबह से हवाईअड्डे पर एटीसी की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं.
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 24, 2017

Facebook



