पाकिस्तान की सबसे बड़ी ‘वेश्या मंडी’ पर फिल्म बना रहे है भंसाली, दिल जीत लेगा पहला लुक

पाकिस्तान की सबसे बड़ी 'वेश्या मंडी' पर फिल्म बना रहे है भंसाली : Bhansali is making a film on Pakistan's biggest 'prostitute market', first look will win your heart

पाकिस्तान की सबसे बड़ी ‘वेश्या मंडी’ पर फिल्म बना रहे है भंसाली, दिल जीत लेगा पहला लुक

Kya Hai HeeraMandi Ki Asli Kahani

Modified Date: February 18, 2023 / 04:28 pm IST
Published Date: February 18, 2023 4:28 pm IST

मुंबई। संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में है। इस सीरीज में संजय तवायफों के बारें में बताएंगे। सीरीज की कहानी देश के विभाजन से पहले लाहौर की हीरा मंडी में घटित होने वाली है। हीरा मंडी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।आज मेकर्स ने हीरामंडी से सभी एक्ट्रेस का लुक शेयर किया है। इस सीरीज में मनीषा कोईराला, रिचा चड्डा, अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे दिखाई देने वाले है। सभी कलाकारों का पहला लुक काफी इंप्रेसिव है।

यह भी पढ़े : हमने गेंदबाजी करने का तरीका बदल दिया, दिग्गज खिलाड़ी के बयान से मची खलबली… 

संजय अपने हर प्रोजेक्ट को बड़ी भव्यता के साथ बनाते है। ऐसे में इस सीरीज से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है। सीरीज में तवायफों के निजी जीवन और उनके संघर्ष के बारें में दिखाया जाएगा। पाकिस्तान के शहर लाहौर के बादशाही मस्जिद के पास हीरामंडी है। यहां कभी बहुत रौनक रहती थी लेकिन बदलते वक्त के साथ यहां के हाव-भाव भी बदल गए। आजादी से पहले जब पाकिस्तान और भारत एक ही हुआ करते थे उस समय से ही हीरामंडी है और उस समय यहां मुगलों का राज हुआ करता था।

 ⁠


लेखक के बारे में