Pawan Singh Divorce / Image Source: Instagram / jyotipsingh999
Pawan Singh Divorce: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहा विवाद अब पूरी तरह पब्लिक के लिए एक बड़ा इंट्रेस्टिंग टॉपिक बन चूका है। दोनों के बीच की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि पवन सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस तक करनी पड़ी। ज्योति सिंह लगातार पवन सिंह पर अलग-अलग आरोप लगा रही हैं और कह रही हैं कि पवन उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दे रहे। अब खबरें आ रही हैं कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह से तलाक लेने की तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने एलिमनी के तौर पर 30 करोड़ रुपए की बड़ी डिमांड रखी है।
पवन सिंह के वकील के मुताबिक ज्योति सिंह ने कोर्ट में मेंटेनेंस का केस फाइल किया है और कुछ दिन पहले वो पवन सिंह के घर पहुंचकर हंगामा भी कर चुकी हैं। उस पूरे ड्रामे का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। उनके वकील ने कहा कि ‘जब तक कोर्ट कोई ऑर्डर नहीं देता, तब तक ज्योति चाहें कुछ भी कहें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बेहतर यही होगा कि दोनों आपस में बैठकर बात सुलझाएं, क्योंकि पब्लिक में ऐसी बातें लाना ठीक नहीं है। ‘वैसे भी अब पवन सिंह तलाक चाहते हैं और एलिमनी को लेकर कोर्ट फैसला करेगा कि कितना देना है या नहीं।’
बताया जा रहा है कि पवन सिंह अब ज्योति के साथ रहना नहीं चाहते जबकि ज्योति अलग होने की शर्त पर 30 करोड़ की मांग पर अड़ी हुई हैं। वहीँ ऐसी भी बात फ़ैल रही है कि ज्योति सिंह जल्द ही बिहार की राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले वक्त में ये मामला किस मोड़ पर पहुंचता है।