Bhuvan Bam : शाहरुख खान की राह पर चलने को तैयार भुवन बाम, दिल्ली छोड़कर सपनों के शहर में हुए शिफ्ट, सोशल मीडिया पर लिखी ये बड़ी बात
Bhuvan Bam ready to follow the path of Shahrukh Khan, left Delhi and shifted to the city of dreams, wrote this big thing on social media
Bhuvan Bam shift to Mumbai
Bhuvan Bam shift to Mumbai : नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को आज करोड़ों लोग पसंद करते हैं। तो वहीं यूट्यूब किंग भुवन बाम भी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भुवन बाम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता भुवन बाम अपने करियर को नई दिशा देने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो रहे हैं। मनोरंजन की दुनिया में मिल रही लगातार उपलब्धियों की वजह से भुवन ने अब मुंबई में बसने का फैसला कर लिया है। यानी की अब भुवन दिल्ली से ज्यादा मुंबई में समय बिताने वाले हैं। उनको लगता है कि मनोरंजन की दुनियां उन्हें मुंबई खीच लाई है।
read more : Mamata Banerjee Injured: हेलिकॉप्टर से गिरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सिर पर आई चोट
भुवन ने कहा, ”मेरी जिंदगी में करियर के इस अध्याय को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। यह शहर (मुंबई) मनोरंजन की दुनिया में अपने अंदर अपार क्षमता और कभी खत्म ना होने वाली संभावनाओं से भरा हुआ है। मैंने इस शहर की जीवंत ऊर्जा को महसूस किया है, और अब जैसा की मेरे काम की जरूर है मैं ज्यादा समय के लिए यही हूं। मुझे ऐसा करते हुए काफी स्वाभाविक महसूस हो रहा है।’
View this post on Instagram
भुवन बाम ने कॉमेडियन, लेखक, सिंगर, एक्टर और गीतकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2016 में अपने म्यूजिक वीडियो ‘तेरी मेरी कहानी’ से संगीत की दुनिया में दस्तक दी। उन्होंने इसके बाद ‘संग हूं तेरे’, ‘सफर’, ‘रहगुजर’ नाम से म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किए। बता दें कि उन्होंने अपनी यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइन्स’ से खास पहचान बनाई है. उन्होंने दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल से पढ़ाई की है और दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

Facebook



