Film ‘Sri’ Release Date : राजकुमार राव की फिल्म ‘श्री’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामने आई रिलीज डेट..
Rajkumar Rao's film 'Sri' release date: राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'श्री' अगले साल 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Rajkumar Rao's film 'Sri' release date
Rajkumar Rao’s film ‘Sri’ release date : नई दिल्ली। राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘श्री’ अगले साल 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। ‘टी-सीरीज’ और ‘चॉक एन चीज फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी’ के बैनर तले बन रही ‘श्री’ का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। फिल्म की पटकथा जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित ने लिखी है।
Rajkumar Rao’s film ‘Sri’ release date : फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘फिल्म ‘श्री’ उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन को चित्रित करती है। उन्होंने दृष्टिबाधित होने के बावजूद निडर होकर अपने सपनों का पीछा किया और अंतत: बोलैट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।’
Rajkumar Rao’s film ‘Sri’ release date : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 15 सिंतबर 2023 को रिलीज होने वाली थी।

Facebook



