बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने दी ‘नेपोटिज्म’ पर प्रतिक्रिया, मैं खुद सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के वक्त झेल चुकी हूं’

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने दी 'नेपोटिज्म' पर प्रतिक्रिया, मैं खुद सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के वक्त झेल चुकी हूं'

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने दी ‘नेपोटिज्म’ पर प्रतिक्रिया, मैं खुद सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के वक्त झेल चुकी हूं’
Modified Date: December 4, 2022 / 06:55 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:55 am IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म की चर्चाओं के बीच बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने भी अपनी बात रखी है। शिल्पा शिंदे ने कहा नेपोटिज्म हर फील्ड में है और भेदभाव तो हर जगह होता ही है, जिसे मैं खुद सीरियल भाबीजी घर पर हैं के वक्त झेल चुकी हूं। उन्होने कहा अब एक्टर का बेटा एक्टर ही बनेगा, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनेगा ना, किस नेपोटिज्म की बात कर रहें है लोग मुझे समझ नहीं आता।

ये भी पढ़ें: बेटी की उम्र की हीरोइन के साथ महेश भट्ट का आशिकाना मिजाज, सुशांत की बेस्ट फ्र…

शिल्पा ने कहा, “मैं तो एक बेस्ट एक्जाम्पल हूं, मुझे कहा जाता था इसके साथ काम मत करो। ग्रुप में काम चलता था, मैं इन सब चीजों को फेस कर चुकी हूं, चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने मुझे बैन किया, मेरे साथ यही हुआ। मुझे 20-20 नोटिस आते थे कि तुम्हारी वजह से हमारा नुकसान हुआ है तुम पैसे दो, मैं भी बहुत परेशान थी भाबीजी घर पर हैं के वक्त जो भी हुआ मेरे साथ उससे।”

 ⁠

ये भी पढ़ें: सोनू निगम ने किया आगाह, बोले- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है सुस…

शिल्पा ने बताया कि “इस दौरान मैंने सर दर्द की गोली 3-4 बार खाई थी और मैं 9 घंटे बस सो ही रही थी, मैं अपने घर पर छुपकर बैठी रहती थी, भाबीजी की प्रोड्यूसर ने बहुत तमाशा किया था और मैं बहुत परेशान हो चुकी थी, लेकिन कोई भी इसको नहीं समझ सकता।”

ये भी पढ़ें: सुशांत की दोस्त रिया ने यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कि…

शिल्पा का कहना है कि नेपोटिज्म हर एक फील्ड में है और वैसे भी जबतक इंसान जिंदा है तबतक कोई केयर नहीं करता, जब वो चला जाता है तब सब सहानुभूति दिखाने आते हैं, इंडस्ट्री की रियलिटी की बात करते हुए शिल्पा ने बताया “भेदभाव की बात करें तो फिल्म छोड़ो, टीवी के सीनियर एक्टर्स भी जूनियर्स पर सेनिओरिटी झाड़ते हैं।”


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com