बबिता जी, सुरभि चंदना सहित इन 4 चैलेंजर्स की होगी Bigg Boss 15 में एंट्री, विनर बनने की राह हुई कठिन
विनर बनने की राह हुई कठीन! Bigg Boss 15 Updates Surbhi Chandna, Babitaji Munmun Dutta Akanksha Puri, Vishal Singh
मुंबई: Bigg Boss 15 Updates छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा चर्चित शो Bigg Boss इन दिनों एक बार फिर सर्खियों में बना हुआ है। Bigg Boss 15 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है कंट्रोवर्सी और ट्विस्ट बढते ही जा रहा है। हर को विनर बनने की रेस में दौड़ रहा है, लेकिन ट्रॉफी तक पहुंचने का सफर कंटेस्टेंट के लिए आसान नहीं होने वाला।
Bigg Boss 15 Updates वहीं, दूसरी ओर मेकर्स ने शो में जान डालने के लिए एक बार फिर नया प्लॉट सजाया है। इस बार कंटेस्टेंट्स की राह मुश्किल करने के लिए घर के अंदर 4 चैलेंजर्स भेजे जा रहे हैं। इन चार चैलेंजर्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। बिग बॉस 15 में आकांक्षा पुरी, सुरभि चंदना, विशाल सिंह और मुनमुन दत्ता (Akanksha Puri, Surbhi Chandna, Vishal Singh and Munmun Dutta) बतौर चैलेंजर्स घर में शामिल होने वाले हैं।
बताया जा रहा है इस एक दिन में ही ये सभी चैलेंजर्स घरवालों के सामने मुश्किलें खड़ा कर देंगे। इन सभी की एंट्री को लेकर लोग उत्सुक भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चैलेंजर्स की एंट्री से टीआरपी पर असर पड़ेगा। घर में एंट्री करने वाली आकांक्षा पुरी अक्सर चर्चा में रही हैं। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ वो रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इसके बाद सुरभि चंदना का नाम भी इस शो के लिए नया नहीं है। विशाल सिंह साथ निभाना साथिया सीरियल में जिगर मोदी के रोल में फेमस रहे हैं और आखिरी नाम टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का है। मुनमुन के फैंस उन्हें घर के घर के अंदर देखने के लिए बेताब हैं।
View this post on Instagram

Facebook



