Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस के घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री.. बेघर होने से बच गई कुनिका! जानें क्या नया हुआ इस वीकेंड…

बिग बॉस सीजन 19 की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है, एक्ट्रेस शहनाज गिल की रिक्वेस्ट पर सलमान खान ने पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऐलान किया। ख़ास बात ये है की कुनिका सदानंद घर से बेघर होने से बच गयी, इस रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा..

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 11:38 AM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 11:56 AM IST

Bigg Boss 19 Update || Image Source: Colors Youtube

HIGHLIGHTS
  • बिग बॉस सीजन 19 की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है।
  • इस रविवार शो की शुरुआत एनिमल टास्क के साथ हुई।
  • घर में एक्ट्रेस शहनाज़ गिल भी गेस्ट बन के आयी।

Bigg Boss 19 Update: मुंबई : बिग बॉस सीजन 19 की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है, एक्ट्रेस शहनाज गिल की रिक्वेस्ट पर सलमान खान ने पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऐलान किया। ख़ास बात ये है की कुनिका सदानंद घर से बेघर होने से बच गयी, बिग बॉस 19 धीरे धीरे और भी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। पिछले शनिवार के वीकेंड का वार में सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगायी थी, लेकिन इस रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। आइये जानते हैं क्या नया हुआ बिग बॉस के घर में इस वीकेंड पर…

Read More: Bigg Boss 19: सलमान खान का सख्त अंदाज़, फरहाना-नेहल पर लगायी फटकार, नॉमिनेशन में पांच कंटेस्टेंट्स फंसे!

कौन बना पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

इस रविवार बिग बॉस के घर में बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज़ गिल भी गेस्ट बन के आयी हुई थी। शो के दौरान शहनाज़ ने सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए कहा की ”सर आपने इतनों के करियर बनाए है, आपने मुझे भी मौका दिया था, शहबाज का भी बना दो, वो सात साल से इंतजार कर रहा है”, इस पर सलमान खान ने उनको जवाब देते हुए कहा था की ” ये हमारी कोशिश रही है कि आपका भाई बिग बॉस के घर में जाए। इस पर शहनाज कहती हैं कि बुला लूं क्या उसे? सलमान बोलते हैं, ‘बुला लो.’ इसके बाद ‘बिग बॉस 19’ के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शहबाज बदेशा की घर में एंट्री हो जाती है।

कौन हुआ घर से बाहर?

Bigg Boss 19 Update: इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में कुनिका सदानंद एलिमिनेट हुई थीं लेकिन ऐप रूम में इम्यूनिटी के ऑप्शन की वजह से एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने से बच जाती हैं, और इस तरह अगले ‘वीकेंड का वार’ तक कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ है।

एनिमल टास्क में क्या हुआ ?

वहीं इस रविवार शो की शुरुआत एनिमल टास्क के साथ हुई। जिसमें घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से रूबरू करने का आदेश दिया गया था ये बहुत एंटरटेनिंग टास्क था, टास्क के दौरान फरहाना भट्ट को तान्या मित्तल ने सांप और नीलम गिरी ने चील का टैग दिया। वहीं गौरव खन्ना ने नेहल को गिरगिट और अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को घर का पिग बताया।

Read More: Inspector Zende OTT Film Review: ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ ओटीटी पर हुई रिलीज,’द फॅमिली मैन’ जैसी है फिल्म में कॉमेडी, पढ़िए फिल्म के बारे में…

धीरे धीरे शो बहुत दिलचस्प और एंटरटेनिंग होता जा रहा है, अब देखने वाली बात ये होगी की अगले हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ पर किसको इस घर को छोड़ के जाना होगा।

क्या इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुआ?

कुनिका सदानंद एलिमिनेट होने वाली थीं लेकिन ऐप रूम इम्यूनिटी की वजह से वो बच गईं, और इस हफ्ते कोई भी घर से बाहर नहीं हुआ।

Bigg Boss 19 का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कौन है?

पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा है, जिन्हें शहनाज गिल की रिक्वेस्ट पर सलमान खान ने घर में एंट्री दी।

इस हफ्ते का एनिमल टास्क क्या था?

एनिमल टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को उनकी पर्सनालिटी के अनुसार जानवरों से तुलना कर टैग देना था।