जन्म दिन विशेष: सीक्वेल फिल्मों के लकी स्टार जॉन अब्राहम

जन्म दिन विशेष: सीक्वेल फिल्मों के लकी स्टार जॉन अब्राहम

जन्म दिन विशेष: सीक्वेल फिल्मों के लकी स्टार जॉन अब्राहम
Modified Date: December 4, 2022 / 10:57 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:57 am IST

माचो मैन जॉन अब्राहम का आज जन्म दिन है अपने कैरियर की शुरुवात मॉडलिंग से करने वाले जॉन फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे व्यक्ति है जिन्हें मल्टी टेलेंटेड स्टार की संज्ञा दी जाती है ,2003 में फ़िल्म जिस्म से फ़िल्म इंडस्ट्री में पदार्पण करने वाले जॉन अपने फिल्मों से ज्यादा अफेयर और बाइक की दीवानगी के लिए जाने जाते हैं, अपनी कोस्टार बिपाशा बासु के साथ इनके अफेयर की चर्चा जोरों पर रही ।

गोविंदा की बेटी ने क्यों कही ऐसी बात

अपने सिक्स पैक के लिए युवाओ के दिलों में राज करने वाले जॉन बॉलीवुड के ऐसे स्टार है जो फिल्मों से ज्यादा विज्ञापन इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाये हुए है। शुरुवात के सालों में अपनी फिल्मों से कोई ख़ास छाप न छोड़ पाने वाले जॉन अब्राहम की  वर्ष 2008 में प्रदर्शित फ़िल्म दोस्ताना जॉन के कैरियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई थी जो समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन और जॉन की जोड़ी को बेहद सराहना मिली जो उस वर्ष की सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

 ⁠

यो यो हनी सिंह गंगा घाट के किनारे कर रहे है संगीत निर्माण

इनकी यादगार फिल्मो में रॉकी हैंडसम, वेलकम बैक ,रेस 2, हॉउसफुल 2,जिस्म 2,धूम , गरम मसाला आदि  है इन दिनों जॉन फ़िल्म निर्माण की ओर अग्रसर है वे अभी एक दो अनाम फिल्मों के निर्माण में व्यस्त है।

Ibc24


लेखक के बारे में