Anant-Radhika Haldi Ceremony: सलमान खान से लेकर सारा अली खान तक, अनंत-राधिका की हल्दी में सेलेब्स ने भी खूब किए मजे, देखें फोटो
Anant-Radhika Haldi Ceremony: सलमान खान से लेकर सारा अली खान तक, अनंत-राधिका की हल्दी में सेलेब्स ने भी खूब किए मजे, देखें फोटो
- Anant Ambani-Radhika Merchant wedding Guest List
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन में अभिनेता सलमान खान भी शामिल हुए। संगीत सेरेमनी के बाद सलमान खान को सोमवार हल्दी सेरेमनी में देखा गया। इस मौके पर अभिनेता ब्लैक कलर के पठानी कुर्ते पजामे में नजर आए।
- सारा अली खान भी अपने दोस्त अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई। इस मौके पर एक्ट्रेस गुजराती स्टाइल में लहंगा पहने नजर आई, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
- अनन्या पांडे हल्दी सेरेमनी में बेबी पिंक कलर के अनारकली सूट में बेहद प्यारी दिखीं। इस लुक के साथ उन्होंने गोल्डन मांग टीका और कानों में बड़े इयररिंग पहने हुए थे।
- आकाश अंबानी और मुकेश अंबानी ने भी पैपराजी को पोज दिए। इस मौके पर पिता और बेटे कुर्ते पजामे में नजर आए।
- 90 के दशक के मशहूर सिंगर उदित नारायण पत्नी दीपा के साथ अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए।
- अभिनेता अर्जुन कपूर भी इस फंक्शन में शामिल हुए। इस मौके पर रेड और गोल्डन कलर के कुर्ते पजामे में दिखाई दिए।
- हल्दी सेरेमनी में जाह्नवी कपूर येलो कलर की साड़ी में नजर आईं।

Facebook










