Bollywood Update : थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर Netflix की कुछ चुनिंदा 5 मूवीज, जो वीकेंड पर करेंगी आपका मनोरंजन
Bollywood Update : थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर Netflix की कुछ चुनिंदा 5 मूवीज, जो वीकेंड पर करेंगी आपका मनोरंजन
लाइफ में जब से ओटीटी का तड़का लगा है । तब से मूवीज के लिए वीकेंड का इंतजार जैसे खत्म हो गया हो, तो अगर आप भी हैं थ्रीलर और सस्पेंस भरी मुवीज के शौकीन ये बेव सीरीज देखना न भुलें
1).दृश्यम
2 घंटे 42 मिनट की यह मूवी अजय देवगन और तब्बू की है। इसका जॉनर डार्क-मिस्ट्री है। साल 2015 में आई इस फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया है। इसका दूसरा पार्ट भी आ चुका है, जिसने काफी तहलका मचाया था।
2). मोनिका ओ माय डार्लिंग
ये फिल्म 2 घंटे 10 मिनट की है। जॉनर इसका डार्क कॉमेडी है। हालांकि इसमें भी काफी सफाई से क्राइम किया गया, जो कि बेहद हैरान कर देने वाली कहानी है। इसमें राजकुमार राव, हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। इसे वसन बाला ने डायरेक्ट की है।
3). अंधाधुन
ये फिल्म 2 घंटे 17 मिनट की है। इसमें आयुष्मान खुराना और तब्बू लीड रोल में हैं। ये भी डार्क कॉमेडी है लेकिन काफी सस्पेंस भरी मूवी है। इसे देखने के बार आप सोच में पड़ जाएंगे ।श्रीराम राघवन ने यह मूवी डायरेक्ट की है ।
4).मॉम
ये 2 घंटे 18 मिनट की डार्क-थ्रिलर और काफी खतरनाक मूवी है। इस मूवी में श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई है। मर्डर करने के कई तरीकों का इसमें इस्तेमाल किया गया है,जोकि आपको हैरान कर देगा ।
5).द गर्ल ऑन द ट्रेन
2 घंटे की इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है इसे देखने पर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। रिभु दासगुप्ता इसके डायरेक्टर है।

Facebook



