DJ की धुन सुनते ही मंडप से दुल्हन और पंडित समेत दूल्हा फरार, वायरल हो रहा तीनो का डांस वीडियो ….देखें
दूल्हा दुल्हन मंडप में बैठ कर पंडित के साथ शादी की कथा पूरी करवा रहे थे, तभी पीछे से डीजे बजने लगता है
bride and groom dance with pandit
Bride and Groom Viral dance video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होती रहती हैं लेकिन अभी देश में चल रही शादियों की वायरल वीडियो की अपनी अलग खनक है। इस साल शादियों के वीडियो ने इतनी धमाल मचाया है कि कोई स्टार बन गया तो कई कलाकार बन गया। पाकिस्तान की एक लड़की मेरा दिल ये पुकारे आजा में डांस किया तो वह रातों रात सिलेब्रिटी बन गई। वहीं दूसरी ओर भारत में एक पंडित ने फिल्मी अंदाज में शादी के मंत्रों को पढ़ा तो वे स्टार पंडित कहलाने लगे। इन्ही वायरल वीडियो की लिस्ट में एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसमें दूल्हा दुल्हन मंडप उठ कर डीजे में नाचने चले जाते हैं।
Bride and Groom Viral dance video वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन मंडप में बैठ कर पंडित के साथ शादी की कथा पूरी करवा रहे थे, तभी पीछे से डीजे बजने लगता है। डीजे बजने के साथ दूल्हे का मन डोलने लगता है। वह अपनी बांहे मंडप में बैठे बैठे हिलाने लगता है तभी पंडित उसे शांत करता है। लेकिन दूल्हा दोबारा ऐसा करता है तब भी पंडित समझाता है, तीसरी बार दूल्हा खड़े हो कर नाचने लगता है। तभी दुल्हन उसका हाथ पकड़ कर नीचे खीचती है। इस लेकिन वह दुल्हन को भी उठा कर नाचने लगता है।
View this post on Instagram
फिर हम आगे देखते हैं कि दूल्हा दुल्हन के साथ पंडित भी नाचता दिखाई देता है। तीनो का डांस वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में तरुण जी 5555 ने अपने पेज पर शेयर किया है। जिसमें लगभग 1 लाख 41 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।

Facebook



