24 साल बाद 24 मई को फिर रिलीज होने जा रही ये छत्तीसगढ़ी फिल्म, पार्ट 2 के कलाकारों ने शेयर किया अनुभव
film Mor Chhaiyan-Bhuiyan Part-2 release date: 24 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में 90 प्रतिशत भिलाई के कलाकार हैं। फिल्म को लेकर आईबीसी 24 के संग कलाकारों ने अपने अनुभव भी शेयर किए हैं।
film Mor Chhaiyan-Bhuiyan Part-2 release date
film Mor Chhaiyan-Bhuiyan Part-2 release date भिलाई।: 24 साल बाद दोबारा रिलीज होने जा रही फिल्म मोर छईयां-भुईयां पार्ट 2 को लेकर कलाकार काफी उत्साहित हैं। भिलाई में हुई प्रेस कांफ्रेस में आज निर्माता निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि इस फिल्म की कहानी राजनीति में होने वाले बेतहाशा खर्च और पब्लिक पर पड़ने वाले प्रभाव पर आधारित है। लेकिन फिल्म की मॉरल वैल्यू पहले जैसी ही है।
इस मौके पर कलाकारों ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर वे खुद को काफी गौरन्वावित महसूस कर रहे हैं। 24 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में 90 प्रतिशत भिलाई के कलाकार हैं। फिल्म को लेकर आईबीसी 24 के संग कलाकारों ने अपने अनुभव भी शेयर किए हैं।
film Mor Chhaiyan-Bhuiyan Part-2 release date
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



