Salman Khan Health Revelation। Image Credit: @beingsalmankhan
मुंबई: Salman-Chitrangada Casting Update: सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। निर्देशक अपूर्व लाखिया की आने वाली मिलिट्री ड्रामा फिल्म में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को सलमान खान के अपोजिट लीड रोल के तौर पर कास्ट किया गया है। सलमान खान फिल्म की कहानी गलवान वैली संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी और इसमें देशभक्ति, बलिदान और जज्बे की गूंज सुनाई देगी। फिल्म में सलमान खान आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे और त्रांगदा का किरदार एक इमोशनल एंकर के रूप में सामने आ सकता है। यह पहली बार है जब दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
Salman-Chitrangada Casting Update: फ़िलहाल फिल्म का टाइटल ऑफिशियल तौर पर अनाउंस नहीं किया गया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है और इसे बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री में इस नै जोड़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी है। सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर इस कास्टिंग को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म सलमान और चित्रांगदा की केमिस्ट्री के साथ क्या नया लेकर आती है।