Sunny Leone Restaurant In Lucknow: सनी लियोनी को कंज्यूमर कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, निर्माणधीन रेस्त्रां-बार पर लगाई रोक, हैरान करने वाली है वजह
Sunny Leone Restaurant In Lucknow: लखनऊ के विभूतिखंड में एक्ट्रेस सनी लियोनी के निर्माणाधीन रेस्टोरेंट और बार के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
Sunny Leone Restaurant In Lucknow/ Image Credit: Sunny Leone Instagram
लखनऊ: Sunny Leone Restaurant In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के निर्माणाधीन रेस्टोरेंट और बार के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। कंज्यूमर कोर्ट ने सनी लियोनी के रेस्टोरेंट और बार “चिका लोका बाय सनी लियोनी” के निर्माण पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह आदेश आदेश एक्सपीरियन कैपिटल निवासी प्रेमा सिन्हा की शिकायत के बाद जारी किया गया है।
शिकायत में जताई गई ये आशंका
Sunny Leone Restaurant In Lucknow: प्रेमा सिन्हा की शिकायत में हाईकोर्ट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की गोपनीयता और सुरक्षा पर खतरे की आशंका जताई गई थी। रेस्टोरेंट और बार का निर्माण बच्चों के खेलने की जगह, कम्युनिटी हॉल और सीनियर सिटीजन के लिए आवंटित स्थान पर होने का आरोप लगाया गया है। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही पर भी चिंता व्यक्त की। साथ ही शिकायतकर्ता को आदेश की कॉपी एलडीए को भेजने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें: Weather update: राज्य में फिर बरसेंगे बादल, 15 जिलों में बारिश की संभावना
डेवलपर पर शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप
Sunny Leone Restaurant In Lucknow: गौरतलब है कि चिका लोका बाय सनी लियोनी रेस्टोरेंट कम बार फिल्म स्टार सनी लियोनी की चेन है। जिसका निर्माण हाईकोर्ट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बगल में हो रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि डेवेलपर ने पास नक्शे को दरकिनार करते हुए बच्चे और बुजुर्गों के लिए निर्धारित स्थानों पर अवैध अतिक्रमण किया है। साथ हाई कोर्ट इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया है।

Facebook



