Daya Ben in TMKOC Latest News: दया बेन फेम दिशा वकानी की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी तय? निर्माता असित मोदी ने शेयर किया वीडियो
Daya Ben in TMKOC Latest News: दया बेन फेम दिशा वकानी की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी तय? निर्माता असित मोदी ने शेयर किया वीडियो
Daya Ben in TMKOC Latest News: दया बेन फेम दिशा वकानी की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी तय? Image Source: Instagram
- असित मोदी ने दिशा वकानी के साथ वीडियो शेयर किया
- शो में दया बेन की वापसी की चर्चाएं तेज
- मई 2017 में शो छोड़ा था, तब से अब तक नहीं हुई वापसी
मुंबई: एंटरटेनमेंट जगत के सबसे चर्चित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लगातार किरदारों का शो छोड़ने का सिलसिला जारी है। हाल ही में जेठा लाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता के शो में नजर नही आने से लोग ये कयास लगाने लग गए थे कि दोनों ने शो छोड़ दिया है। हालांकि बाद में शो के निर्माता असित मोदी ने बताया कि ये सब अफवाह है। लेकिन इन सब के बीच असित मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि दया बेन यानि दिशा वकानी की शो में वापसी होने वाली है।
दरअसल असित मोदी ने रक्षाबंधन पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दया बेन यानि दिशा वकानी उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही है। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए असित मोदी ने लिखा कि “कुछ रिश्ते किस्मत से बनते हैं। ये खून के नहीं, दिल के रिश्ते होते हैं! #dishavakani वह सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ ही नहीं, बल्कि मेरी बहन हैं। हंसी, यादें और अपनापन वर्षों से साझा करते आ रहे हैं, यह बंधन पर्दे से आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर फिर वही अटूट भरोसा और गहरी नजदीकी महसूस हुई। यह रिश्ता हमेशा इतना ही मीठा और मजबूत बना रहे।”
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की शो में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। फैंस लंबे समय से उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा— “नए एपिसोड में दया की कमी खल रही है” जबकि दूसरे ने उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा- “ऐसा किरदार कभी दोबारा नहीं बनाया जा सकता, वह बेमिसाल हैं।”
गौरतलब है कि दिशा वकानी ने मई 2017 में शो छोड़ दिया था, जब उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। बाद में उन्होंने एक बेटे का भी स्वागत किया। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर कई बार चर्चाएं हुईं, लेकिन अब तक वे शो में दोबारा नज़र नहीं आईं।
View this post on Instagram

Facebook



