पापा की नन्ही परी है दीपिका
पापा की नन्ही परी है दीपिका
मुंबई। दीपिका अपने व्यस्त शेड्यूल से वक़्त निकालकर अपने परिवार के साथ समय बिताने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती। वह न केवल उनसे मिलती है बल्कि उनके साथ यात्रा भी करती है।कुछ दिन पहले दीपिका ने अपनी मां के साथ गंगा घाट का भी दौरा किया था। इतना ही नहीं, दीपिका ने अपने तंग शेड्युल से समय निकालकर शिफ़्टिंग में भी परिवार की मदद की थी जब उनका परिवार बंगलोर में एक घर से दूसरे घर में शिफ़्ट हो रहा था।

दीपिका को सबसे ज्यादा अपने पापा के साथ रहना पसंद हैं तभी तो हाल ही में, दीपिका पादुकोण ने पद्मावत की रिलीज के तुरंत बाद दिल्ली का दौरा किया था जहाँ उनके पिता जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया था और दीपिका यह यादगार मौका अपने हाथ से गवाना नहीं चाहती थी।
फादर्स डे के अवसर पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने पिताजी की छोटे परी है और फिर या एक मजबूत समर्थन प्रणाली? तो अभिनेत्री ने कहा,”मुझे लगता है कि दोनों ही चीज़ से थोड़ी-थोड़ी हूँ। मैं कहना चाहूँगी कि हमारा एक गहरा रिश्ता है। कुछ स्थितियों में, मैं उनकी नन्ही परी हूँ और कुछ परिस्थितियों में मुझे खड़ा रहना पड़ता है चाहे वो भावनात्मक रूप से हो या फिर कुछ और।

दीपिका बताती है कि मई जब बैंगलोर से मुम्बई शिफ़्ट हुई उस वक्त बहुत छोटी थी पापा ने एक ही चीज दिमाग में डाल दी थी मेरी नन्ही परी अब मजबूत बन कर रहना होगा।और उसी का परिणाम है कि दीपिका ने अपनी लाइफ में आये सभी उतार चढ़ाव को बहुत अधिक निडरता से फेस किया।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



