दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ नहीं देख पाएंगे नाबालिग, ये वजह आई सामने

निर्देशक शकुन बत्रा की इस बोल्ड फिल्म को अब सिर्फ 18 साल या उससे ऊपर की उम्र वाले ही देख सकते हैं। क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तरफ से फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है।

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ नहीं देख पाएंगे नाबालिग, ये वजह आई सामने

film gahraiyan

Modified Date: December 3, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:48 pm IST

Deepika Padukone’s film : नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, और धैर्य करवा की फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर सामने आ गया हैं। इस फिल्म में काफी किस सीन और इंटिमेट सींस की चर्चा हो रही हैं। वहीं इसमें जो नहीं बात है वह यह कि निर्देशक शकुन बत्रा की इस बोल्ड फिल्म को अब सिर्फ 18 साल या उससे ऊपर की उम्र वाले ही देख सकते हैं। क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तरफ से फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

फिल्म ‘गहराइयां’ को कट के बिना मंजूरी दे दी गई है। फिल्म सर्टिफिकेशन कॉपी में कहा गया है कि जांच समिति ने फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए कुछ संशोधनों और छूटों की सिफारिश की, जिन्हें लागू किया गया है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि डायरोक्टर शकुन बत्रा की ये फिल्म उलझे हुए रिश्तों पर आधारित है। जोकि 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Rajim : धान संग्रहण केंद्र के बाहर ट्रकों की लगी लंबी लाइन | बेमौसम बारिश से ट्रकों में भरा धान भीगा

इस फिल्म के लव मेकिंग सीन शूट करने के लिए इंटिमेसी डायरेक्टर्स का सहारा लिया गया है। बॉलीवुड में ये कॉसेप्ट नया है, पर शकुन को लगता है फिल्म की दूसरी बातों के अलावा सिर्फ इसके इंटिमेट सींस को लेकर ही ज्यादा बातें हो रहीं हैं। उन्हें कहा, ‘ ये सही है कि फिल्म में बोल्ड सीन हैं, पर सिर्फ उनके बार में ही बात करना गलता होगा’। एक्टर्स ने काफी मेहनत की है उनकी तारीफ होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: UP Election 2022 : पहले चरण में सुबह 11 बजे तक औसत 20 फीसदी मतदान, देखें जिलेवार विवरण


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com