नहीं सहेंगे भगवत गीता का अपमान ! हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को इंडिया में बैन करने की मांग…
नहीं सहेंगे भगवत गीता का अपमान ! Demand to ban Hollywood film 'Oppenheimer' in India, fans saidWill not tolerate insult of Bhagwad Gita!
मुंबई । इंडियन बॉक्स ऑफिस में एक तरफ विदेशी फिल्म ओपेनहाइमर धूम मचा रही है। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस हॉलीवुड फिल्म में एक जगह भगवद गीता के श्लोक का इस्तेमाल किया गया है। जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि परमाणु बम का टेस्ट करने के बाद ओपेनहाइमर स्पीच देते हैं, जिसमें उन्होंने गीता के श्लोक के बारे में बात की। इस पर कोई विवाद नहीं हुआ।
यह भी पढ़े : सांसद दीपक बैज ने पियूष गोयल पर साधा निशाना, कहा – मणिपुर की घटना से छत्तीसगढ की तुलना करना गलत
दूसरे सीन में ओपेनहाइमर ने इंटीमेट सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ी है। गीता के सार को इस सीन के साथ फिल्माने पर ऑडियंस ने नाराजगी जाहिर की है। इसी सीन पर बवाल खड़ा हो गया है। जिसके कारण फिल्म की तगड़ी आलोचना हो रही है। अब इस मामले में राजधानी भोपाल कि महिलाओं ने भी नाराजगी जताई है। महिलाओं ने केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही ओपेनहाइमर को बैन करने की मांग कर रही है।
यह भी पढ़े : ये है दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देश

Facebook



