धनुष ने पहने ऐसे कपड़े, हॉलीवुड के स्टार भी हुए फैन, देखें साउथ सुपरस्टार की लेटेस्ट तस्वीरें…
Dhanush wore such clothes, Hollywood stars also became fans, see the latest pictures of South Superstar...
South Star Dhanush new Look : मुंबई । साउथ सुपरस्टार धनुष अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं। स्टारकिड और तमिल सिनेमा के बडे़ स्टार होने के बावजूद उनका स्वभाव काफी सरल और सहज हैं। धनुष जैसे स्टार को देखकर फैंस कभी असहज नहीं हो सकते।
Read more : हिमेश रेशमिया का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल, ऐसे करने वाले देश के एक मात्र सिंगर…
अपनी अपकमिंग फिल्म द ग्रे मैन के प्रमोशन के दौरान धनुष ने कुछ ऐसा किया। जिसने फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल अपने हॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन में धनुष भारत की पारम्परिक वेशभूषा धोती कपड़ा पहनकर पहुंचे। धनुष का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं।
Read more : धनुष ने पहने ऐसे कपड़े, हॉलीवुड के स्टार भी हुए फैन, देखें साउथ सुपरस्टार की लेटेस्ट तस्वीरें…
धनुष के इस अंदाज ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि वहां पर मौजूद हॉलीवुड फिल्मकार रुसो ब्रदर्स को भी इंप्रेस किया। रुसो ब्रदर्स ने धनुष की कॉपी करते हुए भारतीय स्टाइल में लोगों का अभिवादन भी किया।
Team #TheGrayMan hosted a special screening for dignitaries, which was graced by #RussoBrothers and #AanandLRai… #Dhanush and #AanandLRai‘s friendship dates back to #Raanjhanaa, their first collaboration, and has grown exponentially since then. pic.twitter.com/R9TEJ0E1vE
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2022

Facebook



