Dharmendra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, अब घर पर चलेगा इलाज, परिवार ने इस वजह से लिया फैसला
Dharmendra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, अब घर पर चलेगा इलाज, परिवार ने इस वजह से लिया फैसला
Dharmendra Health Update/Image Source: IBC24
- धर्मेंद्र की सेहत को लेकर राहतभरी खबर
- घर पर चल रहा इलाज
- परिवार ने जताया आभार
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। आज सुबह करीब 7:30 बजे अभिनेता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत में सुधार है और परिवार ने फैसला किया है कि आगे का इलाज घर पर ही किया जाएगा।
#WATCH | मुंबई, महाराष्ट्र: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को आज ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनका परिवार उन्हें अपने घर ले गया।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/mTP9qmTHwK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
घर पर चल रहा इलाज (Dharmendra Health News)
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र को सुबह-सुबह पूरी तरह से बंद एम्बुलेंस में उनके जुहू स्थित बीच हाउस लाया गया। डिस्चार्ज से पहले उनके बेटे बॉबी देओल अस्पताल पहुंचे थे और बाद में पिता को खुद घर लेकर आए। बताया जा रहा है कि अभिनेता की तबीयत अब स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनकी रिकवरी जारी रहेगी। परिवार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब वे घर पर आराम कर रहे हैं और लगातार स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। हम सभी फैन्स, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि कृपया उनकी और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए हम हृदय से आभारी हैं।
View this post on Instagram
परिवार ने की प्राइवेसी की अपील (Dharmendra discharged)
Dharmendra Health Update: बीते दिनों सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की झूठी मृत्यु की अफवाह तेजी से फैली थी जिससे परिवार बेहद नाराज़ हुआ था। उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस तरह की खबरें अक्षम्य हैं जबकि बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया के ज़रिए स्पष्ट किया था कि उनके पिता पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब ही-मैन ऑफ बॉलीवुड के चाहने वालों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है कि धर्मेंद्र घर लौट आए हैं और उनकी तबीयत में निरंतर सुधार हो रहा है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- रायपुर में रिटायर्ड सरकारी अफसर बना हैवान! फेसबुक फ्रेंड युवती से किया रेप, फिर न्यूड वीडियो बनाकर किया ये कांड
- स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! क्लास में छात्रा के साथ की ऐसा घिनौना कांड, देख आग बबूला हो गए परिजन
- IIT भिलाई में छात्र की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में इस हाल में मिला शव, रूममेट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Facebook



