Dharmendra Health Update/Image source: IBC24
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंताजनक खबर सामने आई है। ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक है और पूरा परिवार उनके साथ अस्पताल में मौजूद है।
धर्मेंद्र लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं और अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। पिछले कुछ समय में उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। हाल ही में 31 अक्टूबर को भी धर्मेंद्र को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया था। लेकिन इस बार स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड में साढ़े छह दशकों से राज कर रहे धर्मेंद्र ने अपने करियर में ढेरों हिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया और लोगों का खूब मनोरंजन किया। वर्तमान में वह अपनी आने वाली फिल्म इक्कीस को लेकर भी चर्चा में हैं। फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।