Dharmendra Ki Net Worth: 51 रुपये से शुरू हुआ सफर… और छोड़ गए इतने करोड़ का साम्राज्य, धर्मेंद्र की नैटवर्थ जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप…
करियर की शुरुआत भले ही 51 रुपये से हुई हो, लेकिन धर्मेंद्र ने मेहनत, अनुशासन और अपने दमदार व्यक्तित्व से बॉलीवुड में एक विशाल साम्राज्य खड़ा किया।
dharmendra ki networth
- 89 साल की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर।
- पहली फिल्म के लिए सिर्फ 51 रुपये मिले थे धर्मेंद्र को।
- 450 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति छोड़ गए ‘हीमैन ऑफ बॉलीवुड’।
Dharmendra Ki Net Worth: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका जाना बॉलीवुड के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत माना जा रहा है।
हीमैन ने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
‘हीमैन ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अभिनय की दुनिया में ऐसा साम्राज्य खड़ा किया, जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है। लेकिन उनका सफर कभी आसान नहीं था। कम उम्र में पंजाब से मुंबई आए धर्मेंद्र के शुरुआती दिन संघर्षों से भरे हुए थे। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए, पर उन्हें पहली फिल्म के लिए जो ‘फीस’ मिली, वह चौंकाने वाली थी।
पहली फिल्म में 100 रुपए भी नहीं मिले
धर्मेंद्र ने बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की। यह फिल्म अर्जुन हिंगोरोनी द्वारा निर्देशित थी। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उस फिल्म के लिए उन्हें 100 रुपये तक नहीं मिले। बल्कि डायरेक्टर और उनकी टीम ने उन्हें कुल 51 रुपये दिए थे—17-17 रुपये के तीन नोट। वह इन 51 रुपयों को अपना ‘लकी अमाउंट’ मानते थे, क्योंकि इसी फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई और आगे चलकर वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए।
इतनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ
Dharmendra Ki Net Worth: करियर की शुरुआत भले ही 51 रुपये से हुई हो, लेकिन धर्मेंद्र ने मेहनत, अनुशासन और अपने दमदार व्यक्तित्व से बॉलीवुड में एक विशाल साम्राज्य खड़ा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की कुल नेटवर्थ 450 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। उन्होंने अपने जीवन में कई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, रियल एस्टेट और बिजनेस वेंचर्स के जरिए दौलत कमाई। उनके पास 100 एकड़ का फार्महाउस, 12 एकड़ का शानदार रिसॉर्ट, और कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनकी पहचान सिर्फ एक अभिनेता तक सीमित नहीं थी वह एक सफल व्यवसायी भी थे। उन्होंने ‘गरम धरम ढाबा’ और बाद में ‘हीमैन रेस्टोरेंट’ की शुरुआत की, जो करनाल हाइवे पर काफी लोकप्रिय है।
Dharmendra Ki Net Worth: इसके अलावा महाराष्ट्र में उनकी कई करोड़ों की प्रॉपर्टी है, जिनमें 17 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट, और कृषि व गैर-कृषि भूमि पर लगभग 88 लाख व 52 लाख रुपये का निवेश शामिल है। अपने करियर के चरम पर धर्मेंद्र भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में से एक थे।
धर्मेंद्र की शादियां भी चर्चा का विषय
धर्मेंद्र की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही। उन्होंने दो शादियां की, पहली पत्नी प्रकृति कौर से कम उम्र में विवाह हुआ, जिससे उनके चार बच्चे हुए: सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल। फिल्मों में काम करते हुए उनकी मुलाकात अभिनेत्री हेमा मालिनी से हुई और दोनों ने शादी कर ली। हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल।

Facebook



