Naxali Surrender News: पड़ा सुरक्षाबलों का दबाव तो टूटी नक्सलियों की कमर, अब यहां 15 माओवादियों ने किया सरेंडर, संगठन ने 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आज ही लगाई थी ये गुहार

आज 48 लाख रुपए के इनामी 15 सक्रिय नक्सलियों ने सुकमा एसपी और CRPF अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Naxali Surrender News: पड़ा सुरक्षाबलों का दबाव तो टूटी नक्सलियों की कमर, अब यहां 15 माओवादियों ने किया सरेंडर, संगठन ने 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आज ही लगाई थी ये गुहार

naxali surrender news/ image source: IBC24

Modified Date: November 24, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: November 24, 2025 4:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • 48 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • SP और CRPF अधिकारियों के सामने किया सरेंडर

Naxali Surrender News: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस और सुरक्षा बलों की रणनीति के आगे नक्सलियों का नेटवर्क तेजी से बिखरता दिखाई दे रहा है।

हिड़मा के मारे जाने के बाद 15 नक्सलियों का सरेंडर

Naxali Surrender News: हाल ही में कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन में भारी दबाव और असंतोष की स्थिति बन गई है। इसी कड़ी में आज 48 लाख रुपए के इनामी 15 सक्रिय नक्सलियों ने सुकमा एसपी और CRPF अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें कई बड़े रैंक वाले नक्सली शामिल बताए जा रहे हैं, जो लंबे समय से क्षेत्र में हिंसक वारदातों में शामिल थे।

पुलिस अधिकारियों ने किए कई बड़े खुलासे

Naxali Surrender News: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सरेंडर करने वाले सभी नक्सली दक्षिण बस्तर में सक्रिय थे और कई हमलों, बारूदी विस्फोटों और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं। हिड़मा के खात्मे के बाद संगठन में नेतृत्व का भारी संकट खड़ा हो गया है, जिसके चलते कई कैडर अब सुरक्षा बलों का सामना करने में सक्षम महसूस नहीं कर रहे। दरअसल CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ाया है, जिसकी वजह से ये कैडर भी आत्मसमर्पण के लिए आगे आए।

 ⁠

Naxali Surrender News: जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी, साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।