Dhirubhai Ambani School Annual Function: बेटे की एक्टिंग देख इमोशनल हुए किंग खान, जमकर बजाई तालियां
Dhirubhai Ambani School Annual Function: बेटे की एक्टिंग देख इमोशनल हुए किंग खान, जमकर बजाई तालियां
Dhirubhai Ambani School Annual Function। Image Credit: E24 Bollywodd
नई दिल्ली। Dhirubhai Ambani School Annual Function: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियों की उपस्थिति ने समारोह को खास बना दिया। वहीं इस बीच गुरुवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पत्नी गौरी और बेटी सुहाना संग छोटे बेटे अबराम के एनुअल डे फंक्शन अटेंड किया। शाहरुख के छोटे बेटे अबराम क्रिसमस-थीम वाले नाटक में एक स्नोमैन का रोल कर रहे थे। उन्हें परफॉर्म करते हुए देखकर सुपरस्टार को इमोशनल हो गए।
वह अपनी फिल्म ‘स्वदेस’ का गाना ‘ये जो देश है तेरा’ गाते हुए भावुक हो गए। ऐसा लगता है कि यह क्लिप फैंस के लिए पुरानी यादों की लहर लेकर आई है। तभी सुहाना पापा की तरफ मुड़कर देखती हैं. बेटी को देख एक्टर चुप हो जाते हैं और बच्चों को चीयर अप भी किया।
Dhirubhai Ambani School Annual Function: बता दें कि, एनुअल प्रोग्राम में शाहरुख ने बच्चों संग फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दीवानगी’ पर डांस किया। नीता अंबानी से एक्टर ने मुलाकात की। सोशल मीडिया पर अबराम, तैमूर और आराध्या की परफॉर्मेंस के वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं। अमिताभ भी पोती आराध्या को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इसके साथ ही आज के इस फंक्शन में सैफअली खान, करीना कपूर और शाहिद कपूर भी शामिल हुए।

Facebook



