Realme 4K Smart TV पर बंपर ऑफर! Dolby Vision और Atmos फीचर्स के साथ 42,999 रुपये वाली TV मिल रही अब 10,000 रुपये से भी कम में…

Realme 4K Smart TV पर बंपर ऑफर! Dolby Vision और Atmos फीचर्स के साथ 42,999 रुपये वाली TV मिल रही अब 10,000 रुपये से भी कम में...

Realme 4K Smart TV पर बंपर ऑफर! Dolby Vision और Atmos फीचर्स के साथ 42,999 रुपये वाली TV मिल रही अब 10,000 रुपये से भी कम में…

(Realme Smart TV, Image Source: Flipkart)

Modified Date: November 2, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: November 2, 2025 1:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विशाल छूट: 77% तक का बंपर डिस्काउंट, सिर्फ ₹9,563 में।
  • 4K Ultra HD क्वालिटी: 126 cm (50 inch) LED, 3840×2160 पिक्सल, Dolby Vision।
  • प्रीमियम साउंड: 4 स्पीकर + 2 सबवूफर, 24W आउटपुट, Dolby Atmos सपोर्ट।

नई दिल्ली: Realme 4K Smart TV: अगर आप भी अपने घर के लिए बड़ा स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं लेकिन बजट बार-बार बीच में आ रहा है, तो अब खुश हो जाइए। Realme लेकर आया है एक ऐसा ऑफर जो वाकई किसी “बंपर दिवाली डील” से कम नहीं है। कंपनी की 50 इंच वाली Ultra HD 4K Smart TV, जिसकी कीमत 42,999 रुपये थी, अब मात्र 9,563 रुपये में मिल रही है! यानी 77% तक की भारी छूट इतना जबरदस्त ऑफर शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Flipkart पर चल रहा है Realme का बंपर ऑफर

Realme की 50 inch 4K Ultra HD Smart TV फिलहाल Flipkart पर धमाकेदार डिस्काउंट में उपलब्ध है। असल कीमत 42,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के दौरान यह सिर्फ 9,563 में मिल रही है। Flipkart के मुताबिक, यह लिमिटेड टाइम डील है और स्टॉक खत्म होते ही ऑफर बंद हो जाएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप HSBC या BOBCARD से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 10% तक का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा। यानी लगभग 8,600 रुपये तक की कीमत में ये 50 इंच 4K Smart TV आपके घर में होगी।

पुराना टीवी बदलो और भी सस्ता पाओ

Flipkart इस ऑफर में Exchange Offer भी दे रहा है। अगर आपके घर में पुराना टीवी पड़ा है, तो आप उसे एक्सचेंज करके 4,250 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। मतलब यह कि टीवी की कीमत 9 हजार से भी नीचे चली जाएगी। इतना ही नहीं, कंपनी मात्र 49 रुपये में Protect Promise Fee के तहत एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।

 ⁠

ऑफर डिटेल्स एक नजर में

प्रोडक्ट Realme 50 inch Ultra HD (4K) Smart TV
असली कीमत ₹42,999
ऑफर कीमत ₹9,563
डिस्काउंट प्रतिशत 77% तक
बैंक ऑफर HSBC और BOBCARD पर 10% अतिरिक्त छूट
एक्सचेंज ऑफर ₹4,250 तक अतिरिक्त डिस्काउंट
वारंटी एक्सटेंशन ₹49 में Protect Promise Fee
प्लेटफॉर्म Flipkart (Limited Time Offer)

Realme 50 inch 4K Smart TV के फीचर्स

Realme की यह Smart TV फीचर्स के मामले में किसी प्रीमियम ब्रांड से कम नहीं है। इसमें 126 cm (50 inch) का Ultra HD (4K) LED पैनल दिया गया है जो 3840×2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 178° वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है।

Display Quality:

Direct LED टेक्नोलॉजी, Dolby Vision सपोर्ट, 83% कलर गामट और 10.7 बिलियन कलर्स। मतलब पिक्चर क्वालिटी बेहद शार्प और कलरफुल – एकदम थिएटर जैसा अनुभव।

Sound System:

इसमें 4 स्पीकर और 2 सबवूफर लगे हैं जो 24W आउटपुट और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। मतलब हर मूवी, म्यूजिक और गेम का मजा अब प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ मिलेगा।

Operating System:

ये टीवी Android TV OS पर चलता है जिसमें Google Play Store, Chromecast Built-in और Google Assistant सपोर्ट मौजूद है।

Connectivity Options:

इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2 USB स्लॉट, Bluetooth 5.0 और Wi-Fi कनेक्टिविटी दी गई है – ताकि आप आसानी से गेमिंग कंसोल, साउंड बार या लैपटॉप कनेक्ट कर सकें।

क्यों है यह डील खास?

आज के वक्त में किसी भी 50 इंच 4K टीवी की औसत कीमत 35,000 रुपये से 55,000 रुपये तक होती है। ऐसे में सिर्फ 9,563 रुपये में Realme का प्रीमियम टीवी मिलना किसी “जैकपॉट ऑफर” से कम नहीं है।
वेडिंग सीजन और फेस्टिव डिस्काउंट के चलते यह डील अभी चल रही है, लेकिन Flipkart की साइट के मुताबिक यह स्टॉक लिमिटेड है, यानी देर करेंगे तो मौका हाथ से निकल जाएगा।

डील सीमित समय के लिए

इस ऑफर की वैधता सिर्फ कुछ ही दिनों तक रहेगी। अगर आप अपने घर के लिए या किसी गिफ्टिंग प्लान के लिए टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो यही सबसे सही वक्त है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।