Dream Girl 2 : धमाकेदार है ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज…
Dream Girl 2 : धमाकेदार है ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज : Dream Girl 2: The poster of Dream Girl 2 is banging, will be released
मुंबई । आयुष्मान खुराना की DreamGirl 2 का नया पोस्टर आया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। #DreamGirl 2 के नए पोस्टर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। #DreamGirl2 का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। इस फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर पूजा के रोल में दिखाई देंगे। #DreamGirl को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। साल 2019 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आयुष्मान और नुसरत भरुचा की फ्रेश जोड़ी इस फिल्म में देखने को मिली थी।
अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ड्रीम गर्ल 2 आ रहा है। जिसमें आयुष्मान के आपोजिट अनन्या पांडे दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज भी दिखाई देने वाले है। रणवीर सिंह का भी ड्रीम गर्ल 2 में स्पेशल कैमियो होने वाला है।
Such a Innovative Poster 👍
@Pooja___dreamgirl Coming soon. #DreamGirl2 In Cinemas on 25th August, 2023.
#25AugustHogaMast@ayushmannk @EktaaRKapoor @writerraj #ShobhaKapoor @balajimotionpic pic.twitter.com/KYaq1pSRQO— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 21, 2023

Facebook



