Dream Girl 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड में चला ‘पूजा’ का जादू, जल्द इतने करोड़ कल्ब में करेगी एंट्री
Dream Girl 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड में चला 'पूजा' का जादू, जल्द इतने करोड़ कल्ब में करेगी एंट्री
dream girl 2
Dream Girl 2 Worldwide Collection: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ फैंस को काफी पसंद आई। इस फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं। रिलीज के पहले दो सप्ताह में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते ये मूवी 100 करोड़ का कारोबार करने में भी सफल रही।
जवान और गदर 2 की आंधी में इस फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीरे हो गई। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने दुनियाभर में कितने का कारोबार किया है। चलिए जानते हैं इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कारोबार कितने का रहा तो बता दें कि अभी तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 132.6 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में जल्द ही यह फिल्म वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
बात करें 21वें दिन की तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित महज 59 लाख की कमाई की है। इसके साथ ही अब इस मूवी का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101 करोड़ के पार पहुंच गया है। बतौर आयुष्मान खुराना के लिए ‘ड्रीम गर्ल 2’ का हिट होना राहत की बात है, क्योंकि एक्टर की पिछले फिल्में डॉक्टर जी, अनेक और एन एक्शन हीरो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं।

Facebook



