ED Summons to Mahesh Babu: सुपरस्टार महेश बाबू को ED ने भेजा समन, इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
ED Summons to Mahesh Babu: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महेश बाबू को नोटिस जारी किया है। ED ने महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए

ED Summons to Mahesh Babu/ Image Credit: Mahesh Babu Instagram
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महेश बाबू को नोटिस जारी किया है।
- ED ने महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए हैदराबाद के ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है।
- , ED की यह जांच दो प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा कथित धोखाधड़ी और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई है।
नई दिल्ली: ED Summons to Mahesh Babu: तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, रियल एस्टेट फर्मों से जुड़ी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महेश बाबू को नोटिस जारी किया है। ED ने महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए हैदराबाद के ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, ED की यह जांच दो प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा कथित धोखाधड़ी और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल है महेश बाबू का नाम
ED Summons to Mahesh Babu: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED ये जानना चाहती है कि, क्या महेश बाबू का इन कंपनियों के साथ कोई व्यावसायिक संबंध था और क्या उन्हें किसी संदिग्ध लेनदेन के बारे में कोई जानकारी है। वहीं महेश बाबू की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महेश बाबू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और सब्से ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक है। ED की जांच में महेश बाबू का नाम आने से पूरे टॉलीवूड जगत में हलचल मच गई है।