35 साल बाद अपने पहले घर पहुंची स्मृति ईरानी,फूटफूट कर रो पड़ी
35 साल बाद अपने पहले घर पहुंची स्मृति ईरानी,फूटफूट कर रो पड़ी
मुंबई। कुछ दिन पहले, एकता कपूर ने अपने ट्वीट के साथ इंटरनेट पर प्रशंसकों को असमंजस में छोड़ दिया था जिसमें एकता ने इस बात का संकेत दिया था कि कोई विशेष व्यक्ति जल्द ही अपने होम का सफ़र साझा करते हुए नज़र आएगा। इस घोषणा ने दर्शकों के बीच एक हलचल पैदा कर दी थी, जिसने एक ओर सेलेब्रिटी की भावनात्मक होम के सफ़र के प्रति सबको प्रत्याशित कर दिया था।जितेंद्रजी द्वारा अपने घर से जुड़ी यादगार यादों को साझा करने के बाद, कई अन्य हस्तियां अपनी होम यात्रा साझा करते हुए नज़र आये थे। अब, स्मृति ईरानी ने दर्शकों के साथ अपने घर से जुड़ी सबसे यादगार यादों को शेयर किया है।मंत्री महोदाय ने अपने बचपन के घर का दौरा करने के लिए अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला और इस सफ़र के दौरान गुड़गांव शहर के आस-पास क्षेत्र में पहुंचने पर बीते दिनों की मीठी यादों को एक बार फिर ताज़ा करते हुए नज़र आई।
HOME is not just made up of four walls, but it is love and family that make a house, a HOME! Watch the emotional journey of @smritiirani as she revisits her childhood home and for the first time shares her #MyHOME story with us @altbalaji https://t.co/ZiMCfsdNu2
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 14, 2018
जब उन्होंने अपने अतीत का फिर से दौरा किया और गुरुग्राम में अपने किराए के अपार्टमेंट में पहुंची तो उत्साहित स्मृति ईरानी बिना वक़्त गवाए अपने बचपन के मित्रों और उनके बच्चों से मिलने के लिए चली गई। जिन्होंने एक बच्चे के रूप में स्मृति को देखा था उन्होंने नम्र स्वभाव और स्नेह के साथ उनका स्वागत किया। हालांकि, वह यह देखकर दुखी हो गयी है कि उनका घर जहां स्मृति ने अपना बचपन बिताया है अब उसे पुनर्निर्मित कर के एक दुकान में तब्दील कर दिया गया है और यह देखकर उनकी आंखें नम ही गयी थी। अच्छे पुराने दिनों की तरह, स्मृति ने अपने दोस्त के साथ कॉलोनी से रिक्शा की सवारी ली और स्थानीय दुकान से कुछ लज़ीज़ चाट का आनंद लिया।बता दें कि एकता कपूर और स्मृति ईरानी की दोस्ती उस समय से है जब दोनों ने भारतीय टेलीविज़न के सबसे प्रसिद्ध शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक साथ काम किया था। यश रिश्ता समय के साथ इन वर्षों में मजबूत ही हुआ है क्योंकि भारतीय सरकार की वस्त्र मंत्री ने एक पूरा दिन एकता कपूर के #MyHome कैंपेन के प्रति समर्पित किया था।
For sure @ektaravikapoor Rewinding time and walking down memory lane- quite literally. HOME se Mumbai tak samay badla, ghar bhi badle. But relationships and memories have stayed strong. https://t.co/TAJZChnJII
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 14, 2018

Facebook



