Emraan Hashmi की चमकी किस्मत, Tiger 3 साउथ की इस फिल्म में बनेंगे विलेन
Emraan Hashmi की चमकी किस्मत : Emraan Hashmi's bright luck, Tiger 3 will be a villain in this South film,Emraan Hashmi will be
मुंबई । इमरान हाशमी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। एक्टर के पास ढेर सारे प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और बॉबी देओल के बाद इमरान हाशमी साउथ फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आने वाले है। इस बात की अधिकारिक घोषणा हो गई है। इमरान हाशमी ओरिजनल गैंगस्टर नाम की फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे।
यह भी पढ़े ; 9वीं कक्षा से हर दिन गंगा आरती, अब क्रैक किया NEET का एग्ज़ाम, बताया ‘सब गंगा मैय्या का आशीर्वाद’
तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ इस फिल्म में वे विलेन की भूमिका में दिखेंगे। एक्टर को अंतिम बार सेल्फी मूवी में देखा गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिखाई दिए थे। इमरान हाशमी जल्द ही सलमान के साथ टाइगर 3 में दिखेंगे। टाइगर 3 में सलमान और इमरान के बीच धुंआदार एक्शन देखने को मिलेगा।
Yudham modalupettadaniki nenu vastuna!
and excited to be a part of #OG, very glad to be working along with @PawanKalyan Garu and with Director @sujeethsign brilliance. Thankyou #Danayya Garu and @Ashwiinmani @DVVMovies pic.twitter.com/0zLKzFImGt— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) June 15, 2023

Facebook



