Pavitra Punia Break-Up with Eijaz Khan : ‘हर रिश्ते की एक एक्सपायरी डेट होती है’… पवित्रा पुनिया ने की एजाज खान से ब्रेअकप की पुष्टि
Pavitra Punia Break-Up with Eijaz Khan : एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने ब्रेअकप की पुष्टि कर दी है। दोनों की जोड़ी रियलिटी शो बिग बॉस 14 के
Pavitra Punia Break-Up with Eijaz Khan
मुंबई : Pavitra Punia Break-Up with Eijaz Khan : एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और उनके पार्टनर एजाज खान की ब्रेअकप की खबरे लगातार सामने आ रही थी। इसी बीच एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने ब्रेअकप की पुष्टि कर दी है। दोनों की जोड़ी रियलिटी शो बिग बॉस 14 के दौरान बनी थी और पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते को लेकर लगातार अटकलें चल रही थीं
Pavitra Punia Break-Up with Eijaz Khan : रिपोर्ट के मुताबिक पवित्रा ने पुष्टि की है कि उनका और एजाज का रास्ता कुछ महीनों पहले ही समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा, हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है, कुछ भी स्थायी नहीं रहता। रिश्तों की भी एक शेल्फ-लाइफ होती है। एजाज और मैं कुछ महीनों पहले अलग हो गए हैं और मैं उनकी हमेशा खुशियां चाहती हूं। उनका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन हमारा रिश्ता नहीं चल सका।

Facebook



