Triumph Scrambler 1200X Launch: Triumph ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक Scrambler 1200X, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Triumph Scrambler 1200X Launch: ट्रायम्फ (Triumph) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर किफायती वर्जन लॉन्च किया है।

Triumph Scrambler 1200X Launch: Triumph ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक Scrambler 1200X, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Triumph Scrambler 1200X Launch

Modified Date: February 13, 2024 / 06:30 pm IST
Published Date: February 13, 2024 6:30 pm IST

नई दिल्ली : Triumph Scrambler 1200X Launch: ट्रायम्फ (Triumph) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर किफायती वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा लोच किया गया वर्जन Scrambler 1200X है, जिसे फुल्ली-इंपोर्टेड सीबीयू मॉडल के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस बाइक की कीमत 11.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसे कंपनी की आधिकारिक इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह Scrambler 1200 XE से ज्यादा किफायती है लेकिन XC ट्रिम के मुकाबले 1.10 लाख रुपए महंगी है।

यह भी पढ़ें : EPF Interest Rates: आपके अकाउंट में कब तक आएगा ब्याज का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस 

Scrambler 1200X में मिलेंगे ये फीचर्स

Triumph Scrambler 1200X Launch: Scrambler 1200X में 820mm सीट हाइट मिलती है। इसमें नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मार्ज़ोची मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एडजस्टेबल मिलता है। टॉप-स्पेक 1200 एनसी ट्रिम में ब्रेम्बो एम50 ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं, लेकिन इसमें एक्सियली-माउंटेड निसिन कैलिपर्स के साथ ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

 ⁠

नई Scrambler 1200X का हैंडलबार, एक्सई ट्रिम के मुकाबले 65mm छोटा है। इसके अलावा, XE में लगभग 10 मिमी स्पेसर और एडजस्टेबल फ़ुट लीवर मिलते हैं, जो 1200X में नहीं है। Scrambler 1200X समान ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बेस्ड है। इसमें समान 1,200cc, पैरेलल-ट्विन, 270-डिग्री क्रैंक वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 89 bhp और 110 Nm आउटपुट देता है। हालांकि, पीक पावर और टॉर्क बाकियों के मुकाबले 250 आरपीएम पहले ही मिल जाता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कही ये बातें…देखिए 

Scrambler 1200X में मिलेगा इतने लीटर का फ्यूल टैंक

Triumph Scrambler 1200X Launch: बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर वायर-स्पोक एल्यूमीनियम व्हील मिलता है, जो 90/90 फ्रंट और 150/70 रियर ट्यूबलेस टायर के साथ हैं। इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है और इसका वजन 228 किलोग्राम है। इसमें पार्ट-टीएफटी और पार्ट-एलसीडी डिस्प्ले के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आता है, जिसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यहां टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलते हैं. इसमें 5 राइडिंग मोड हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.