Explosive trailer release of 'Circuit'

‘सर्किट’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, मराठी सिनेमा की ये फिल्म रचेगी इतिहास…

'सर्किट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज : Explosive trailer release of 'Circuit', this film of Marathi cinema will create history...

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2023 / 09:09 PM IST, Published Date : March 2, 2023/9:09 pm IST

मुंबई । मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर एक मराठी फिल्म लेकर आ रहे है। जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का नाम सर्किट है। जो मराठी के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज हो सकती है। सर्किट का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। ये फिल्म मराठी सिनेमाा को ग्लोबल लेवल पर प्रस्तुत करेगी। ट्रेलर के बीच बीच में बजने वाला बैक ग्राउंड म्यूजिक भी लाजवाब है।