Dolly Sohi Passes Away: टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री का निधन, सर्वाइकल कैंसर से थी पीड़ित
Dolly Sohi Passes Away: टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, 48 वर्षीय डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही
Dolly Sohi Passes Away
मुंबई : Dolly Sohi Passes Away: टीवी जगत से पिछले कुछ दिनों से दुखद खबरे सामने आ रही है। एक बार टीवी जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, 48 वर्षीय डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। डॉली के परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वे सदमे में हैं और आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉली के परिवार ने कहा, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह स्वर्गलोक चली गईं। हम इस दुख से सदमे में हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जाएगा।”
डॉली सोही को ‘झनक’ और ‘परिणीती’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। पिछले साल उन्हें सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने इलाज के लिए अपने शो ‘झनक’ की शूटिंग छोड़ दी थी।
View this post on Instagram

Facebook



