फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ रचाई शादी, न पढ़ा निकाह…न ही लिए सात फेरे, फिर भी जुड़ गया 7 जन्मों का रिश्ता
न पढ़ा निकाह...न ही लिए सात फेरे, फिर भी जुड़ गया 7 जन्मों का रिश्ता! Farhan Akhtar marries Shibani dandekar
नई दिल्ली: Farhan Akhtar marries Shibani dandekar बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आज शादी बंधन में बंध गए। बताया जा रहा है कि दोनों ने शबाना आजमी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरों में फरहान काले रंग का कोट-पैंट पहने नजर आए तो वहीं शिबानी लाल रंग के गाउन में दिखीं।
Read More: नहाते समय भाभी का वीडियो बनाकर देवर ने की ये मांग, राजी नहीं होने पर किया दुष्कर्म
View this post on Instagram
Farhan Akhtar marries Shibani dandekar फरहान और शिबानी की शादी में बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी शरीक हुए। इस मौके पर ऋतिक के साथ उनकी बहन पिंकी और पिता राकेश रोशन भी नजर आए। जैसे ही ये सितारे शादी के वेन्यू के बाहर दिखे तो मीडिया को देखते ही वेव किया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। इसके बाद दोनों आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। खास बात है कि इन दोनों ने शादी ना हिंदू रिवाज से ही और ना ही निकाह किया। फरहान और शिबानी ने Vow और रिंग सेरेमनी कर एक दूसरे के साथ सात जन्म तक देने की कसम खाई। शादी के तुरंत बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने सभी मेहमानों के सामने जमकर डांस भी किया। फरहान और शिबानी फरहान की ही फिल्म हिट ‘दिल चाहता है’ के गाने पर थिरके।
View this post on Instagram

Facebook



