singer Zubeen Garg kiss Video Viral
singer Zubeen Garg kiss Video Viral: असम। गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘या अली’ गाने वाले जुबीन गर्ग के कॉन्सर्ट प्रोग्राम में विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला होमगार्ड को सस्पेंड किया गया है। दरअसल, असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग राज्य में एक कॉन्सर्ट प्रोग्राम कर रहे थे, तभी एक महिला होमगार्ड मंच पर आ गई। महिला होमगार्ड मंच पर आकर जुबीन गर्ग को गले लगा लेती है। वह गायक जुबीन के गाल को चूम लेती है।
वहीं महिला होम गार्ड की इस हरकत के बाद से सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि होम गार्ड मिली प्रभा चुटिया, बसंत उत्सव के दौरान मंच पर जाकर लोकप्रिय असमिया गायक जुबीन गर्ग को गले लगाती, चूमती और उनके पैर छूती नजर आ रही हैं। यह घटना उस समय हुई जब जुबीन गर्ग अपने प्रदर्शन के दौरान मंच पर थे। मिली प्रभा चुटिया, जो सुरक्षा दल का हिस्सा थीं, ने बिना अनुमति के मंच पर जाकर यह अनप्रोफेशनल कृत्य किया।
singer Zubeen Garg kiss Video Viral: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद असम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिली प्रभा को सस्पेंड कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उन्हें ड्यूटी के वक्त लापरवाही बरतने का कारण बताया।
#WATCH | #Assam: Woman Home Guard Gets On Stage To Hug, Kiss Singer Zubeen Garg; Suspended#AssamNews #viralnews pic.twitter.com/VWZ6QLKIlM
— Free Press Journal (@fpjindia) May 15, 2024